
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूंबर सीट से विधायक अमृत लाल मीणा का बुधवार रात को निधन हो गया। उन्हें रात को सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। मीणा एक ही सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। हालही वे दो दिन पहले तक चली विधानसभा में मौजूद रहे। महज 64 साल की उम्र में उनका निधन होने से भाजपा में शोक की लहर है।
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को विधायक को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज शुरू हो गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
2004 से कर रहे थे राजनीति
अमृत लाल मीणा का राजनीतिक सफर 2004 से शुरू हो गया था। पहली बार वे पंचायत समिति सराड़ा में सदस्य चुने गए थे। मीणा जनता के बीच रहते थे। सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करवाते थे। यही कारण रहा कि 2013 में जनता ने उन्हें चुनकर गांव से सीधे विधानसभा भेजा दिया। फिलहाल वे तीसरी बार विधायक थे। उनके निधन पर सीएम भजन लाल शर्मा और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : धन के लिए महिलाएं सौंप देती थी तन, धनवर्षा कराने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
फिर रह गए 199 विधायक
विधायक अमृत लाल मीणा के निधन के बाद फिर से विधानसभा से जुड़ी बातों को हवा मिल गई है। लोगों का कहना है कि नई विधानसभा के निर्माण के दौरान वास्तु का ध्यान नहीं रखा गया था। ईशान कोण कटा हुआ है और वहां पर शमशान घाट है। इस कारण राजस्थान में 200 सीट होने के बावजूद विधानसभा में कभी भी पूरे विधायक एक साथ नहीं बैठते हैं। इस बार पूरे 200 विधायक हो गए थे। इनके निधन के बाद 199 रह गए हैं। इस बार तो छह कम हो गए हैं। हांलाकि उनमें से पांच सीट पर जल्द ही उप चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।