राजस्थान में शोक की लहर: BJP विधायक अमृत लाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन

राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूंबर सीट से विधायक अमृत लाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे और तीसरी बार विधायक चुने गए थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूंबर सीट से विधायक अमृत लाल मीणा का बुधवार रात को निधन हो गया। उन्हें रात को सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। मीणा एक ही सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। हालही वे दो दिन पहले तक चली विधानसभा में मौजूद रहे। महज 64 साल की उम्र में उनका निधन होने से भाजपा में शोक की लहर है।

इलाज के दौरान हुई मौत

Latest Videos

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को विधायक को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज शुरू हो गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

2004 से कर रहे थे राजनीति

अमृत लाल मीणा का राजनीतिक सफर 2004 से शुरू हो गया था। पहली बार वे पंचायत समिति सराड़ा में सदस्य चुने गए थे। मीणा जनता के बीच रहते थे। सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करवाते थे। यही कारण रहा कि 2013 में जनता ने उन्हें चुनकर गांव से सीधे विधानसभा भेजा दिया। फिलहाल वे तीसरी बार विधायक थे। उनके निधन पर सीएम भजन लाल शर्मा और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : धन के लिए महिलाएं सौंप देती थी तन, धनवर्षा कराने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

फिर रह गए 199 विधायक

विधायक अमृत लाल मीणा के निधन के बाद फिर से विधानसभा से जुड़ी बातों को हवा मिल गई है। लोगों का कहना है कि नई विधानसभा के निर्माण के दौरान वास्तु का ध्यान नहीं रखा गया था। ईशान कोण कटा हुआ है और वहां पर शमशान घाट है। इस कारण राजस्थान में 200 सीट होने के बावजूद विधानसभा में कभी भी पूरे विधायक एक साथ नहीं बैठते हैं। इस बार पूरे 200 विधायक हो गए थे। इनके निधन के बाद 199 रह गए हैं। इस बार तो छह कम हो गए हैं। हांलाकि उनमें से पांच सीट पर जल्द ही उप चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़