
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार को एक शिक्षक की तलवार मारकर हत्या कर दी है। शिक्षक अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी एक बदमाश ने आकर उनका गला काट दिया। इस दौरान बीच बचाव में आए शिक्षक के पिता का भी हाथ काट दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया है। इस मामले में मेघवाल समाज के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। वे जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सिगरेट पीते-पीते मारी तलवार
उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र में स्थित अदवास गांव के निवासी शंकरलाल मालवीय रात करीब 10 बजे घर के बाहर बैठे थे। तभी एक बदमाश वहां आया और पास की दुकान से सिगरेट लेकर पीने लगा। तभी पास में खड़े टीचर शंकरलाल मालवीय को अचानक तलवार मार दी। जिससे उनका गला कट गया और बहुत खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई। अपने बेटे की चीख सुनकर बचाने आए पिता डालचंद मेघवाल पर भी आरोपी ने तलवार से हमला किया। जिससे उनका हाथ कट गया, आरोपी युवक हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अजमेर में वकील का कांडः अमेरिकी महिला से शादी-रेप और अब केस में आया नया ट्विस्ट
मेघवाल समाज में फूटा आक्रोश
इस घटना पर मेघवाल समाज का आक्रोश फूट पड़ा है। आसपास के कई गांव के मेघवाल समाज के लोग भी अदवास गांव पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: Dungarpur: मांग में सिंदूर-मंगलसूत्र मत पहनो...ज्ञान बांट रही टीचर सस्पेंड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।