उदयपुर में छात्र की मौत के बाद सन्नाटा, हजार पुलिसवाले करा रहे आज अंतिम संस्कार

उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए नाबालिग छात्र की मौत के बाद तनाव, प्रशासन ने 51 लाख मुआवजे और सरकारी नौकरी का ऐलान किया, अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 20, 2024 4:49 AM IST / Updated: Aug 20 2024, 10:23 AM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर में चार-पांच दिन पहले चाकूबाजी के चलते घायल हुए नाबालिग स्टूडेंट की सोमवार को मौत हो गई। देर रात तक परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद आज सुबह मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सुबह अंतिम संस्कार के बीच भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी। वही उदयपुर शहर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वही आज भी उदयपुर में स्कूल और कॉलेज की छुट्टी होने के साथ नेट भी बंद है।

परिवार को 51 लाख और सरकारी नौकरी

Latest Videos

आपको बता दें कि सोमवार को मौत होने के बाद मृतक छात्र का शव मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। आज सुबह करीब 4:30 बजे परिजनों को शव दिया गया। परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनी कि पीड़ित परिवार को 51 लाख का मुआवजा, संविदा नौकरी आदि दी जाएगी। इसके बाद परिवार शव लेने को तैयार हुआ।

अंतिम संस्कार के दौरान 1000 पुलिसकर्मी तैनात

देर रात से उदयपुर के आईजी अजयपाल लांबा और प्रशासन के अन्य अधिकारी पूरी स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। आज सुबह अंतिम संस्कार के दौरान भी उदयपुर शहर में करीब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जा चुके हैं। अंतिम संस्कार होने के बाद भी उदयपुर में अगले दो से तीन दिन इसी तरह पुलिसकर्मी तैनात किए जा सकते हैं। हो सकता है कि नोटबंदी भी फिलहाल जारी रहे।

उदयपुर के कई इलाकों में पसरा सन्नटा

इससे पहले सोमवार को जब छात्र की मौत की खबर फैली तो उदयपुर में अचानक से 6 से ज्यादा बाजार बंद भी हुए और कई इलाकों में सन्नाटा पसर गया। यहां तक की कुछ लोगों ने तो कर्फ्यू की अफवाह भी फैला दी। लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और लगातार व्यवस्थाएं की। पुलिस को संभावना थी कि लोग अस्पताल में आ सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने मृतक छात्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद ही अस्पताल में आम लोगों की एंट्री भी बंद कर दी थी।

आरोपी को फांसी की सजा मांग

वही इस मामले में हिन्दू संगठनो से जुड़े लोगों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए। आपको बता दे कि 16 अगस्त को उदयपुर की एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 15 साल के नाबालिग छात्र को उसकी ही स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे धर्म के छात्र जगह-जगह ने चाकू मार दिया था। हालांकि मामले में नाबालिग छात्र और उसके पिता को पकड़ा जा चुका है। वहीं पुलिस इस मामले में अब केस को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लेकर जांच शुरू करेगी।

यह भी पढ़े-उदयपुर ब्रेकिंग: चाकूबाजी मामले में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma