उदयपुर. राजस्थान का उदयपुर शुक्रवार को पूरे देश में सुर्खियों में रहा। जहां की एक ही स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने दूसरे धर्म के स्टूडेंट पर चाक़ू से हमला कर दिया। इसके बाद शहर में तनाव बढ़ता चला गया। देर रात जिला कलेक्टर ने सिटी के सभी स्कूलों में 1 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया है।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल स्टाफ द्वारा घायल स्टूडेंट को महाराणा भूपाल अस्पताल लाया गया। घायल स्टूडेंट के शरीर से काफी ज्यादा खून निकल चुका था। जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई। फिलहाल अभी भी घायल स्टूडेंट का इलाज जारी है। जैसे ही इस मामले का पता हिन्दू संगठनों को लगा तो उन्होंने उदयपुर में मार्केट बंद करवाया। धीरे धीरे विरोध हिंसक होता चला गया। कहीं गाड़ियों को आग लगा दी गई। तो कहीं बिल्डिंग के कांच तोड़े गए। हालांकि मामले में अब कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। एहतियातन पुलिस तैनात है।
उदयपुर में धारा-144 लागू
फिलहाल उदयपुर शहर में स्थानीय पुलिस के अलावा कई अन्य कम्पनियों को भी तैनात किया गया है। साथ ही धारा 144 भी लागू की जा चुकी है। जिससे की कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं हो। ताकि वापस हिंसक प्रदर्शन नहीं हो सके। वहीं अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग धारा 144 का उल्लंघन किसी भी हाल में न करें।
शनिवार रात 10 बजे तक कई इलाकों में इंटरनेट बंद
वहीं उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने नेटबंदी का आदेश पहले ही जारी किया है। शनिवार रात 10 बजे तक कई इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा। यह नेटबंदी उदयपुर शहर, बेदला, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले उदयपुर में हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद भी उदयपुर में कई दिनों तक नेटबंदी रही थी। फिलहाल घटना को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश है। राजस्थान के अन्य जिलों में भी घटना के विरोध में आज कई हिन्दू संगठन विरोध प्रदर्शन कर सकते है।