
उदयपुर में धारा 144: आज राजस्थान के उदयपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई थी। जिसमें 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र अयान ने अपने क्लासमेट देवराज को घायल कर दिया। इसके बाद शहर के हिंदू संगठनों में आक्रोष पैदा हो गया। परिणास्वरूप शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ के साथ पथराव किया गया। इस दौरान गैरेज में खड़ी कारों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को दौड़ाया। हालांकि, इन सब के बीच धारा 144 लागू लगा दी गई है।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया-"आक्रोशित हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल,अश्विनी बाजार,हाथीपोल, घंटाघर एरिया और बापू बाजार में मौजूद दुकानों को बंद करवा दिया। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इसी बीच हमलावर छात्र को डिटेन कर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।"
मीडिया के सामने बोले कलेक्टर अरविंद पोसवाल
मुद्दे पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने देशवासियों से अपील की। उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा-"दो बच्चों की चाकूबाजी के घटना में एक छात्र घायल हो गया है। उसके जांघों पर चोट आई थी। हादसे के बाद उसे अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती किया गया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी तरह के अफवाह में न आए। बच्चे के जल्द रिकवर होने की है उम्मीद हैं।" बता दें कि अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल एमबी अस्पताल में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: साथी को सबक सिखाने चाकू लेकर स्कूल आया 10वीं का छात्र, मौका मिलते ही कर दिया…
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।