
Udaipur Files Pakistan Connection: उदयपुर फाइल्स, वर्ष 2022 में देश को हिला देने वाले कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म, आखिरकार शुक्रवार को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लंबे समय तक कोर्ट और सेंसर की अड़चनों के बाद सरकार और न्यायपालिका से हरी झंडी मिलने के साथ यह फिल्म अब दर्शकों के सामने है। फिल्म के ट्रेलर और विवादों ने पहले ही माहौल को गर्मा दिया था, और अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पर्दे पर सच किस रूप में सामने आएगा।
फिल्म की शुरुआत से ही विवादों का सिलसिला थमा नहीं। पहले यह 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों और एक आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। कोर्ट ने मामला गंभीर मानते हुए सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत दोबारा समीक्षा के आदेश दिए। इसके बाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की समिति ने 6 अगस्त 2025 को फिल्म को मंजूरी दी।
28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर के गोवर्धन विलास इलाके में दर्जी कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने पहले ही धमकियों की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिलने पर यह दर्दनाक घटना घटी। NIA ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ UAPA, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में चार्जशीट दाखिल की। इसमें गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी और पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध शामिल हैं।
यह भी पढ़ें.. राजस्थान में सरकार ने बदल दिया खैरथल-तिजारा जिले का नाम, जानिए नया क्या हुआ?
निर्माता अमित जानी और निर्देशक भरत एस. श्रीनाते ने दावा किया है कि यह फिल्म पूरी तरह तथ्यों पर आधारित है और किसी समुदाय को निशाना बनाने के बजाय सच्चाई सामने लाने का प्रयास है। फिल्म में पाकिस्तान कनेक्शन, कट्टरपंथी नेटवर्क और जांच एजेंसियों की पड़ताल को सिनेमाई अंदाज में पेश किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता विजय राज ने कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है, जबकि रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आए हैं। उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिल रही है।
राजस्थान के तीन प्रमुख मॉल्स-सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और लेकसिटी मॉल में फिल्म का एक-एक शो रखा गया है। संवेदनशील माहौल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा, “यह फिल्म सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की आवाज है।” अब सवाल है कि क्या उदयपुर फाइल्स सिर्फ एक फिल्म बनकर रह जाएगी, या समाज में कट्टरपंथ के खिलाफ नई सोच और बहस की शुरुआत करेगी?
यह भी पढ़ें…राजस्थान में ज़मीन के अंदर बनी थी 'मौत की फैक्ट्री', महाराष्ट्र गुजरात के युवा थे टारगेट पर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।