मध्यप्रदेश से राजस्थान शादी में फर्जी गेस्ट बनकर पहुंचे चाचा-भतीजा, इरादा खतरनाक था

Published : Apr 18, 2025, 06:44 PM IST
Jhalawar News

सार

Jhalawar News : राजस्थान के झालावाड़ में एक शादी समारोह में चाचा-भतीजे ने मेहमान बनकर रुपयों से भरा बैग चुराने की कोशिश की, लेकिन मेहमानों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

झालावाड़, राजस्थान के झालावाड़ जिले में शादी समारोह के दौरान चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। भवानीमंडी कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह में दो लोगों ने मेहमान बनकर शिरकत की और मौका मिलते ही रुपयों से भरा बैग लेकर फरार होने की कोशिश की। लेकिन मेहमानों की सतर्कता के चलते चोरी का यह प्रयास नाकाम हो गया।

जब पिटाई हुई तो सारी सच्चाई उगल दी

शुरुआत में जब बैग गायब हुआ तो कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत मेहमानों से पूछताछ शुरू की। शक के आधार पर एक नाबालिग को रोका गया और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि चोरी में उसका चाचा भी शामिल था। इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया।

दोनों मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले

जानकारी मिलते ही भवानीमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि वे दुधाखेड़ी माता मंदिर के दर्शन के बहाने शादी समारोह में खाना खाने घुस गए थे। हालांकि अभी तक शादी समारोह के आयोजकों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। फिर भी पुलिस दोनों आरोपियों को एसडीएम के समक्ष पेश कर पाबंद करने की प्रक्रिया में जुटी है।

इस घटना से झालावाड़ में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि हाल के दिनों में झालावाड़ जिले में शादियों के दौरान इस तरह की चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आयोजकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी