
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मिशन शुरू हो चुका है। इसके लिए आज खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान आ रहे हैं। आज वह राजस्थान के तीन बड़े संभाग मुख्यालयों पर जाएंगे और वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करके उनमें चुनाव के लिए जान फूंकने का काम करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
अमित शाह आज बीकानेर,उदयपुर और जयपुर आएंगे। दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को 8 क्लस्टर में बनता है। ऐसे में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन क्लस्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वह बीकानेर में लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्वय समिति और कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बीकानेर से होगी शुरुआत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर दोपहर 12 बजे से पहले पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोपहर में उदयपुर में 2:55 पर कृषि उपज मंडी में उनकी सभा शुरू होगी। और शाम को 5:25 पर हुआ है राजधानी जयपुर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में लाभार्थी सम्मेलन और प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि अब लोकसभा चुनाव से पहले कई बड़े नेता यहां आने वाले हैं।
केशव प्रसाद मौर्य भी आएंगे
25 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य भी राजस्थान आ सकते हैं। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ जैसे भाजपा के कई बड़े नेता राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जाकर चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे। माना जा रहा है कि मार्च महीने में भाजपा के दो बड़े नेता राजस्थान में अपनी सभाएं कर सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।