अंबानी के घर एंटीलिया से ज्यादा आया इस घर का बिजली का बिल, आप ही देखकर हो जाएंगे शॉक्ड

Published : Apr 20, 2024, 09:15 AM ISTUpdated : Apr 20, 2024, 09:16 AM IST
Unique case

सार

जयपुर के अजमेर रोड पर रहने वाले रिसर्चर राजीव तिवारी के घर का बिजली का बिल 9 करोड़ रुपए आया है। इतना बिल तो देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबाने के ऑलीशान घर एंटीलिया का भी नहीं आता होगा।

जयपुर. देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी है। इनके घर का पहला बिजली का बिल 70 लाख रुपए का आया था। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इससे ज्यादा रुपए का बिल किसी को मिले। ऐसा हकीकत में हुआ है वह भी राजस्थान में। यहां जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही के चलते एक उपभोक्ता को 9.53 करोड़ का बिल मिला है। चौंकाने वाली बात को यह है कि उसने अपने घर पर 10 किलो वाट का सोलर पैनल भी लगाया हुआ है।

कौन है इस घर का मालिक...जिसका बिल है 9 करोड़

यह बिल राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर रहने वाले रिसर्चर राजीव तिवारी को मिला। जिनका कहना है कि बिल आने के बाद कई देर तो वह कैलकुलेट ही करते रहे कि कितने रुपए का बिल है। ऐसे में उन्होंने पहले तो सोचा कि यह बिल 9 लाख के करीब होगा लेकिन जब उन्होंने ढंग से देखा तो पता चला कि 9.53 करोड़ रुपए का है। इसके बाद वह दंग रह गए।

दो महीने पहले माइनस में आता था इस घर का बिल

राजीव बताते हैं कि पिछले साल 10 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया था। सबसे फरवरी 2024 तक बिल माइनस में आ रहा था। फरवरी महीने में बेटे की शादी थी इसलिए बिजली ज्यादा उपभोग की तो बिल 6 हजार रुपए का ही आया। वहीं अप्रैल महीने में केवल 825 यूनिट बिजली काम में ली गई। हालांकि जब मामले में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने बिल को अपडेट करवाया इसके बाद 807 रुपए का बिल मिला।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी