राजस्थान में अद्भुत नजारा: बंदर की मौत पर रोया पूरा गांव, गाजे-बाजे से निकली शव यात्रा

Published : Dec 14, 2023, 06:16 PM ISTUpdated : Dec 14, 2023, 06:26 PM IST
Unique news whole town criedover monkey death

सार

राजस्थान के भरतपुर से मनावता की मिसाल पेश करने वाली अनोखी खबर सामने आई है। जहां एक बंदर की मौत पर पूरा गांव रोया। इतना ही नहीं परिवार की सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार भी किया। अब उसकी एक स्मारक बनाने की तैयारी है।

भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले से सनातन का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। भरतपुर जिले में एक बंदर की मौत के बाद पूरा गांव रोया और उसके बाद गाजे बाजे के साथ बंदर की अंतिम यात्रा निकाली गई । इसमें गांव के लोग शामिल हुए । अब बंदर का स्मारक बनाने की तैयारी की जा रही है।

बंदर के लिए दिए थे गद्दे-रजाई

दरअसल भरतपुर जिले के वैर कस्बे में स्थित भरतपुर गेट के नजदीक एक गांव में आज एक बंदर की मौत हो गई । स्थानीय लोगों का कहना था बंदर कुछ समय से बीमार चल रहा था और बुजुर्ग भी था । हालांकि ग्रामीण उसका इलाज भी कर रहे थे और उसके लिए रजाई गद्दे का बंदोबस्त भी किया गया था । लेकिन आज सवेरे बंदर और ज्यादा बीमार हुआ । उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई , लेकिन दोपहर तक उसकी जान चली गई।

एक बंदर के लिए इतना स्नेह-रो पड़ा पूरा गांव

गांव में रहने वाले बबलू शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में बंदर को हनुमान की उपाधि दी गई है। गांव में इस तरह का पहला ही मामला सामने आया है, जब एक बंदर की मौत पर गांव रो रहा है । आज दोपहर में बंदर का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार से पहले बंदर की शव यात्रा बजे के साथ निकाली गई है।

बंदर ने भी अपनी पूरी उम्र पाकर गया ऊपर

ग्रामीणों ने कहा कि जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति अपनी उम्र पूरी करने के बाद मृत्यु को प्राप्त होता है तो उनके सम्मान में गाजे बाजे के साथ उनके शव यात्रा निकाली जाती है । बंदर ने भी अपनी पूरी उम्र पाई है । इसी कारण बुजुर्ग के नाते बंदर की भी शव यात्रा गाजे बाजे से के साथ निकाली गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भरतपुर जिले के ही रहने वाले हैं । भरतपुर के विधानसभा क्षेत्र में उनका गांव है । गांव का नाम अटारी है ।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर