राजस्थान में अद्भुत नजारा: बंदर की मौत पर रोया पूरा गांव, गाजे-बाजे से निकली शव यात्रा

राजस्थान के भरतपुर से मनावता की मिसाल पेश करने वाली अनोखी खबर सामने आई है। जहां एक बंदर की मौत पर पूरा गांव रोया। इतना ही नहीं परिवार की सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार भी किया। अब उसकी एक स्मारक बनाने की तैयारी है।

भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले से सनातन का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। भरतपुर जिले में एक बंदर की मौत के बाद पूरा गांव रोया और उसके बाद गाजे बाजे के साथ बंदर की अंतिम यात्रा निकाली गई । इसमें गांव के लोग शामिल हुए । अब बंदर का स्मारक बनाने की तैयारी की जा रही है।

बंदर के लिए दिए थे गद्दे-रजाई

Latest Videos

दरअसल भरतपुर जिले के वैर कस्बे में स्थित भरतपुर गेट के नजदीक एक गांव में आज एक बंदर की मौत हो गई । स्थानीय लोगों का कहना था बंदर कुछ समय से बीमार चल रहा था और बुजुर्ग भी था । हालांकि ग्रामीण उसका इलाज भी कर रहे थे और उसके लिए रजाई गद्दे का बंदोबस्त भी किया गया था । लेकिन आज सवेरे बंदर और ज्यादा बीमार हुआ । उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई , लेकिन दोपहर तक उसकी जान चली गई।

एक बंदर के लिए इतना स्नेह-रो पड़ा पूरा गांव

गांव में रहने वाले बबलू शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में बंदर को हनुमान की उपाधि दी गई है। गांव में इस तरह का पहला ही मामला सामने आया है, जब एक बंदर की मौत पर गांव रो रहा है । आज दोपहर में बंदर का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार से पहले बंदर की शव यात्रा बजे के साथ निकाली गई है।

बंदर ने भी अपनी पूरी उम्र पाकर गया ऊपर

ग्रामीणों ने कहा कि जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति अपनी उम्र पूरी करने के बाद मृत्यु को प्राप्त होता है तो उनके सम्मान में गाजे बाजे के साथ उनके शव यात्रा निकाली जाती है । बंदर ने भी अपनी पूरी उम्र पाई है । इसी कारण बुजुर्ग के नाते बंदर की भी शव यात्रा गाजे बाजे से के साथ निकाली गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भरतपुर जिले के ही रहने वाले हैं । भरतपुर के विधानसभा क्षेत्र में उनका गांव है । गांव का नाम अटारी है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल