राजस्थान में अद्भुत नजारा: बंदर की मौत पर रोया पूरा गांव, गाजे-बाजे से निकली शव यात्रा

राजस्थान के भरतपुर से मनावता की मिसाल पेश करने वाली अनोखी खबर सामने आई है। जहां एक बंदर की मौत पर पूरा गांव रोया। इतना ही नहीं परिवार की सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार भी किया। अब उसकी एक स्मारक बनाने की तैयारी है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 14, 2023 12:46 PM IST / Updated: Dec 14 2023, 06:26 PM IST

भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले से सनातन का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। भरतपुर जिले में एक बंदर की मौत के बाद पूरा गांव रोया और उसके बाद गाजे बाजे के साथ बंदर की अंतिम यात्रा निकाली गई । इसमें गांव के लोग शामिल हुए । अब बंदर का स्मारक बनाने की तैयारी की जा रही है।

बंदर के लिए दिए थे गद्दे-रजाई

दरअसल भरतपुर जिले के वैर कस्बे में स्थित भरतपुर गेट के नजदीक एक गांव में आज एक बंदर की मौत हो गई । स्थानीय लोगों का कहना था बंदर कुछ समय से बीमार चल रहा था और बुजुर्ग भी था । हालांकि ग्रामीण उसका इलाज भी कर रहे थे और उसके लिए रजाई गद्दे का बंदोबस्त भी किया गया था । लेकिन आज सवेरे बंदर और ज्यादा बीमार हुआ । उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई , लेकिन दोपहर तक उसकी जान चली गई।

एक बंदर के लिए इतना स्नेह-रो पड़ा पूरा गांव

गांव में रहने वाले बबलू शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में बंदर को हनुमान की उपाधि दी गई है। गांव में इस तरह का पहला ही मामला सामने आया है, जब एक बंदर की मौत पर गांव रो रहा है । आज दोपहर में बंदर का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार से पहले बंदर की शव यात्रा बजे के साथ निकाली गई है।

बंदर ने भी अपनी पूरी उम्र पाकर गया ऊपर

ग्रामीणों ने कहा कि जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति अपनी उम्र पूरी करने के बाद मृत्यु को प्राप्त होता है तो उनके सम्मान में गाजे बाजे के साथ उनके शव यात्रा निकाली जाती है । बंदर ने भी अपनी पूरी उम्र पाई है । इसी कारण बुजुर्ग के नाते बंदर की भी शव यात्रा गाजे बाजे से के साथ निकाली गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भरतपुर जिले के ही रहने वाले हैं । भरतपुर के विधानसभा क्षेत्र में उनका गांव है । गांव का नाम अटारी है ।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Supriya Shrinate LIVE: क्या EVM से हुई छेड़छाड़ या संसद में होगा घमासान ?
PM Kisan Yojna 17th Installment: Shivraj Singh Chouhan का 17वीं किस्त जारी होने से पहले बड़ा बयान
PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: Varanasi में पीएम मोदी किसानों को किस्त करेंगे ट्रांसफर
PM Modi LIVE: पीएम-किसान सम्मान सम्मेलन वाराणसी