PM मोदी के लिए ये शख्स जो कर रहा वो 150 करोड़ लोगों नहीं किया, BJP नेता मिलने पहुंच रहे

1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान होगा। वहीं तीन दिन बाद 4 जून को परिणाम आएगा। इसी बीच पीएम मोदी का एक तगड़ा फैन राजस्थान के झालावाड़ से सामने आया है। उसने पीएम के लिए जो किया है वह 150 करोड़ लोगों में से किसी ने नहीं किया। 

जयपुर. देश में चुनाव का माहौल चल रहा है। आखिरी चरण का मतदान एक जून को होना है और उसके बाद चार जून को परिणाम आने हैं। इस बीच पीएम मोदी कई घंटों की साधना में चले गए हैं। चार जून के बाद सरकार किसकी बनेगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस बीच पीएम को फिर से पीएम बनाने की मंशा रखने वाले एक शख्स ने पीएम के लिए जो किया है वह एक सौ पचास करोड़ लोगों में किसी ने नहीं किया। यह बंदा है राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला विनोद कुमार सेन.....।

बार्बर विनोद सेन पीएम मोदी के तगड़े फैन

Latest Videos

विनोद सेन पेशे से बार्बर यानी नाई है। उनका काम बाल काटना और हजामत करना है। लेकिन पीएम के इतने तगड़े फैन हैं कि इस जानलेवा गर्मी में भी अन्न और जल त्याग दिया है। करीब चार दिनों तक अन्न खाए बिना पीएम के फिर से पीएम बनने के लिए हवन और पूजन करते रहे। बाद में इसकी जानकारी एक भाजपा नेता को लगी तो वे विनोद से मिलने पहुंचे।

झालावाड़ में करने लगे पीएम मोदी के लिए हवन-पूजा

पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा नेता नरेन्द्र नागर ने विनोद सेन का हट तुड़ावाया है। झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में रहने वाले विनोद घर के नजदीक ही एक कुटिया में रहने चले गए और वहां पर पीएम को फिर से पीएम बनाने के लिए हवन और पूजा करने लगे। परिवार को चिंता हुई तो डॉक्टर्स से बात की, डॉक्टर्स ने जाचं की तो पता चला कि शुगर लेवल कम आ रहा है। बाद में इसकी जानकारी लोगों को मिलने लगी तो विनोद से मिलने के लिए लोग पहुंचने लगे। बाद में कल उनका अनशन तुड़वाया गया। विनोद का कहना है कि वे एक पार पीएम से मिलना चाहते हैं ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई