
पाली. खेती के मामले में राजस्थान का क्या कहना। राजस्थान के किसान इस कदर जैविक खेती (farmers organic farming)अपना रहे हैं कि उन्हें मुनाफा तो हो ही रहा है। साथ ही उनके प्रोडक्ट की डिमांड दूसरे राज्यों और विदेशों में होने लगी है। एक ऐसे ही किसान राजस्थान के पाली के रहने वाले लालाराम डूडी है। जिनके द्वारा की गई खेती का अमेरिका जैसा देश भी मुरीद है। खेती करके लालराम खुद मसाले सहित अन्य प्रोडक्ट तैयार करते हैं जिनकी डिमांड विदेश में काफी ज्यादा रहती है।
किसान लालाराम जैविक खेती के जरिए अपने खेत में धनिया, मैथी,जीरा की जैविक खेती करते हैं। इन फसलों का भाव इंडिया में तो करीब 4 हजार रुपए क्विंटल तो होता ही है। साथ ही विदेशों में भी इन्हें देकर अच्छा मुनाफा होता है। लालाराम बताते हैं कि उन्होंने अपने साथ जैविक खेती करने वाले करीब 1 हजार से ज्यादा किसानों को जोड़ा हुआ है।
जो सभी हर साल करीब 20 से 30 हजार टन जीरा और मैथी अमेरिका में सप्लाई करते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इनका भाव कोई बिचौलिया नहीं बल्कि सप्लाई देने वाले किसान खुद तय करते हैं। लालाराम के साथ पाली,बाड़मेर ,जैसलमेर के कई किसान जुड़े हुए हैं। जो आज अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।