अनोखी शादीः सिर्फ 11 रुपए में हो गई 11 शादी, हजारों मेहमानों ने किया डिनर

Published : Oct 22, 2024, 01:01 PM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 04:32 PM IST
Unique wedding in Rajasthan

सार

जोधपुर में मुस्लिम समाज के 11 जोड़ों ने मात्र 1 रुपये में निकाह किया। मारवाड़ शेखए सैयद मुगल और पठान विकास समिति ने यह आयोजन फिजूलखर्ची रोकने के उद्देश्य से किया। नवविवाहितों को जनसहयोग से जरूरी सामान भी दिया गया।

जयपुर. शादियों में करोड़ों रुपयों के भात भरने को लेकर राजस्थान प्रसिद्ध है। लेकिन अब ऐसे विवाह भी होने लगे हैं जिनमें भात या दहेज का कोई नामोनिशान तक नहीं है। ऐसा ही एक बड़ा आयोजन हुआ है, जिसमें सिर्फ एक रुपए में शादी का पूरा आयोजन कर दिया गया है। 11 जोड़ों ने शादी की है और उनसे शादी के खर्च के नाम पर सिर्फ 11 रुपए लिए गए हैं।

11 जोड़ों ने सिर्फ 1 रुपए में निकाह

यहां मुस्लिम समाज के 11 जोड़ों ने सिर्फ 1 रुपए में निकाह कबूल किया है। इन जोड़ों का मकसद एक ही है कि शादी में फिजूल खर्ची को रोका जाए और हर इंसान के लिए शादी करना आसान हो सके। दरअसल जोधपुर में यह शादी मारवाड़ शेखए सैयद मुगल और पठान विकास समिति की ओर से आयोजित की गई। यह समिति के द्वारा दसवां आयोजन था जिसमें 11 जोड़े शामिल से। इन सभी ने ही 1 रुपए में शादी की।

नव विवाहित जोड़े को दिया गया यह सामान

समिति के अध्यक्ष सिकंदर खान का कहना है कि समाज में विवाह जैसे महत्वपूर्ण अवसर को आसान और सुलभ बनाने के कदम में यह आयोजन किया गया है। जिसमें जन सहयोग से नव विवाहित जोड़े को अलमारी-बर्तन सहित अन्य सामान दिए गए हैं। आगे हमारा प्रयास रहेगा कि अगले साल यहां 51 जोड़ों की शादी करवाई जा सके।

जन सहयोग जमा किए 50 लाख रुपए

सिकंदर ने बताया कि 9 साल में नौ बार समिति के द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन करवाया गया। इनमें करीब 50 लाख से ज्यादा खर्च हो चुके। सभी के जन सहयोग से यह संभव हो पता है। क्योंकि वर्तमान में हम देखते हैं कि शादियों में मोटा पैसा खर्च होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि सबकी आर्थिक स्थिति एक जैसी हो।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट