अनोखी शादीः सिर्फ 11 रुपए में हो गई 11 शादी, हजारों मेहमानों ने किया डिनर

जोधपुर में मुस्लिम समाज के 11 जोड़ों ने मात्र 1 रुपये में निकाह किया। मारवाड़ शेखए सैयद मुगल और पठान विकास समिति ने यह आयोजन फिजूलखर्ची रोकने के उद्देश्य से किया। नवविवाहितों को जनसहयोग से जरूरी सामान भी दिया गया।

जयपुर. शादियों में करोड़ों रुपयों के भात भरने को लेकर राजस्थान प्रसिद्ध है। लेकिन अब ऐसे विवाह भी होने लगे हैं जिनमें भात या दहेज का कोई नामोनिशान तक नहीं है। ऐसा ही एक बड़ा आयोजन हुआ है, जिसमें सिर्फ एक रुपए में शादी का पूरा आयोजन कर दिया गया है। 11 जोड़ों ने शादी की है और उनसे शादी के खर्च के नाम पर सिर्फ 11 रुपए लिए गए हैं।

11 जोड़ों ने सिर्फ 1 रुपए में निकाह

यहां मुस्लिम समाज के 11 जोड़ों ने सिर्फ 1 रुपए में निकाह कबूल किया है। इन जोड़ों का मकसद एक ही है कि शादी में फिजूल खर्ची को रोका जाए और हर इंसान के लिए शादी करना आसान हो सके। दरअसल जोधपुर में यह शादी मारवाड़ शेखए सैयद मुगल और पठान विकास समिति की ओर से आयोजित की गई। यह समिति के द्वारा दसवां आयोजन था जिसमें 11 जोड़े शामिल से। इन सभी ने ही 1 रुपए में शादी की।

Latest Videos

नव विवाहित जोड़े को दिया गया यह सामान

समिति के अध्यक्ष सिकंदर खान का कहना है कि समाज में विवाह जैसे महत्वपूर्ण अवसर को आसान और सुलभ बनाने के कदम में यह आयोजन किया गया है। जिसमें जन सहयोग से नव विवाहित जोड़े को अलमारी-बर्तन सहित अन्य सामान दिए गए हैं। आगे हमारा प्रयास रहेगा कि अगले साल यहां 51 जोड़ों की शादी करवाई जा सके।

जन सहयोग जमा किए 50 लाख रुपए

सिकंदर ने बताया कि 9 साल में नौ बार समिति के द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन करवाया गया। इनमें करीब 50 लाख से ज्यादा खर्च हो चुके। सभी के जन सहयोग से यह संभव हो पता है। क्योंकि वर्तमान में हम देखते हैं कि शादियों में मोटा पैसा खर्च होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि सबकी आर्थिक स्थिति एक जैसी हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute