राजस्थान से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से शुक्रवार की रात हादसा हो गया जिसमें एक मवेशी की जान चली गई है वहीं ट्रेन का अगला हिस्सा भी डैमेज हो गया है। हादसा दौसा शहर में हुआ। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से अजमेर आ रही थी।
दौसा (dausa news). राजस्थान से दिल्ली कुछ ही घंटों में पहुंचाने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर फिर से खबर है। खबर है कि ट्रेन का अगला हिस्सा डैमज हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही थी और अचानक आगे सांड़ आ गया। सांड़ को जोरदार टक्कर लगी वह कई फीट दूर जाकर गिरा। गनीमत रही कि इस बार पटरियों से दूर गिरा और दुबारा हादसा होने से बच गया। ट्रेन करीब पंद्रह बीस मिनट तक खड़ी रही और बाद में पूरी चैकिंग के बाद फिर से रवाना किया गया। हादसा दौसा जिले के कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच होना सामने आया है।
राजस्थान से दिल्ली के लिए चलती है वंदे भारत ट्रेन
दसअसल राजस्थान के लिए एक अप्रेल को ही पीएम ने वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया था। यह सेमी हाई स्पीड रेल 8 घंटे से कम समय में भी राजस्थान से दिल्ली पहुंचा देती है। ट्रेन का रूट दिल्ली से अजमेर वाया जयपुर तय किया गया है। ट्रेन अपने रूट पर थी और दिल्ली से अजमेर के लिए आ रही थी। लेकिन अजमेर से पहले आने वाले दौसा जिले से होकर गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ।
ट्रेन के सामने आ गया सांड, एक्सीडेंट में सभी पैसेंजर सुरक्षित
अजमेर जाने के दौरान वंदे भारत के ट्रैक के सामने एक मवेशी आ गया। ट्रेन के पायलट ने सांड को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक मारे लेकिन वंदे भारत फिर भी जाकर मवेशी से जोरदार तरीके से टकरा ही गई। हादसे में जहां सांड ट्रैक से दूर जा गिरा वहीं आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद ट्रेन 15 मिनट के बाद रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह का एक और हादसा इसी तरह की एक ट्रेन के साथ हो चुका है। कुछ समय पहले दिल्ली से भोपाल की ओर जा रही ट्रेन ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ट्रेन के आगे अचानक गाय आ गई। पायलेट ने खींचकर ब्रेक लगाए उसके बाद भी गाय से टकराने के कारण आगे का हिस्सा डमैम हो गया था। रेलवे के अधिकारी इस तरह के हादसे को लेकर परेशान हैं और वह इसको साल्व करने के लिए हर तरह की कोशिशे की जा रही है। भारत सरकार पूरे भारत में इसी तरह की करीब तीन सौ से भी ज्यादा ट्रेन चलाने के लिए प्लानिंग कर रही है।
इसे भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आई भैंसें, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला