
हनुमानगढ़। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच आपने हमेशा लड़ाई की कहानी सुनी होगी, लेकिन हाल ही में हुई एक शादी काफी चर्चा में है। क्योंकि राजस्थान में पाकिस्तान की दुल्हन आई है। यह शादी जयपुर में हुई। पाकिस्तान के परिवार ने अपनी बेटी की शादी जयपुर में आकर की है।
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र के रहने वाले उदयवीर सिंह की शादी पाकिस्तान के अमरकोट की रहने वाली नीतूराज के साथ हुई। राजस्थान में यह शादी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हुई। अब इस शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दूल्हा उदयवीर सिंह पीलीबंगा के दीपपुरा ठिकाने के रहने वाला है। जिसकी शादी पाकिस्तान के सोनपुर ठिकाने की बेटी नीतूराज के साथ हुई। जैसलमेर जिले के कई राजपूत समाज के रिश्तेदारी पाकिस्तान में भी है।
हालांकि यह शादी पाकिस्तान में भी हो सकती थी लेकिन जब इंडिया से बारात पाकिस्तान जाती है तो पासपोर्ट सहित कई कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। ऐसे में दुल्हन के परिवार ने यहां पर आकर ही शादी करने का निर्णय किया जिसके बाद राजधानी जयपुर में यह शादी हुई।
आपको बता दें कि पहले ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जब प्रेमी के लिए पाकिस्तान की कोई महिला राजस्थान या इंडिया आई हो या फिर इंडिया की कोई महिला पाकिस्तान चली गई हो। लेकिन यह पहला ऐसा मामला है जब दोनों देशों के बीच शादी का रिश्ता बंधा हो।
इस अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी कई मामलों में प्रेम संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान के नागरिकों के बीच शादियां हुई हैं, लेकिन यह पहली बार है जब दोनों देशों के परिवारों ने शादी को खुले तौर पर स्वीकार किया और इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया।
ये भी पढ़ें…
ठंडे पकौड़े का मामला पहुंचा कोर्ट, जज ने कहा रहम नहीं करेंगे, दी चौंकाने वाली सजा
अब घर की छत पर सोलर पैनल लगाना आसान, डिमांड राशि भी पहले नहीं देनी होगी...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।