बता दें कि राजस्थान में नागौर ही एक मात्र ऐसा जिला नहीं है, जहां बारिश का दौर जारी है। नागौर के अलावा जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, बूंदी और जैसलमेर में आंधी के साथ बारिश हुई। इन जिलों में बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने च चेतावनी जारी की हुई है कि अगले 24 घंटों में जयपुर समेत प्रदेश के 20 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।