राजस्थान में ये कैसा कुदरत का कहर: अब तक 30 लोगों की मौत, सैकड़ों घर मिट्टी में मिल गए...जारी भयानक अलर्ट

राजस्थान में कुदरत ने ऐसा तांडव मचाया है कि भयंकर आंधी-तूफान से 10 दिन के अंदर 30 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं दर्जनों घर तबाह हो चुके। इतना ही नहीं इस कोहराम से राजस्थान सरकार को करीब 700 करोड़ का नुकसान हुआ है।

जयपुर. राजस्थान में इस साल मौसम ने जो रंग दिखाए हैं, वह जानलेवा होते जा रहे हैं। आंधी , तूफान और भयंकर बारिश के कारण राजस्थान में 10 दिन में ही 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से तीन लोगों की मौत कल रात अजमेर जिले में उस समय हुई जब आंधी और तूफान के बीच में एक मकान की दीवार वहां सो रहे परिवार पर जा गिरी। मां और दो बच्चों की इस हादसे में मौत हो गई ।

राजस्थान में सिर्फ एक विभाग को 700 करोड़ का नुकसान

Latest Videos

पिछले 10 दिनों से राजस्थान में मौसम ने जो रंग बदला है। इससे अब तक करोड़ों रुपयों का नुकसान तो बिजली विभाग को ही हो गया है। इसके अलावा निजी स्तर पर लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है ।

राजस्थान में कोहराम...आगामी 2 दिन भयंकर आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो आज और कल 2 दिन राजस्थान के 70 फ़ीसदी जिलों में भयंकर आंधी , तूफान का अलर्ट बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि 80 किलोमीटर से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान परेशान कर सकता है और इसी रफ्तार से ओले भी गिर सकते हैं।

जयपुर-जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर और बाड़मेर सहित कई जिलों में मचा कोहराम

राजस्थान के उदयपुर , राजसमंद, सिरोही, बीकानेर जिलों में कल शाम को भयंकर ओलावृष्टि हुई है। वही जयपुर, दौसा ,टोंक समेत आसपास के जिलों में कल रात 10:00 से 12:00 तक तेज रफ्तार से आंधी तूफान आया है। पिछले 10 दिनों में आंधी, तूफान के कारण टोंक जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके अलावा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर , भरतपुर ,बाड़मेर जिले में 15 लोगों की जान जा चुकी है । तीन अन्य लोग कल रात अजमेर में अपनी जान गवा चुके हैं ।

बीकानेर-बाड़मेर ,गंगानगर, उदयपुर के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे

खराब मौसम के कारण राजस्थान में बिजली विभाग को भी भारी नुकसान हुआ है । बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे राजस्थान में करीब 700 करोड रुपए का नुकसान हो चुका है। बीकानेर, बाड़मेर , गंगानगर , उदयपुर, डूंगरपुर , बांसवाड़ा जैसे कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में तो पिछले 5 दिन से बिजली का बंदोबस्त नहीं हो पाया है । अब कल रात आए आंधी तूफान ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी है । आंधी , तूफान के कारण अकेले जयपुर जिले में ही करीब 150 करोड रुपए का नुकसान बिजली विभाग को हो चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद