राजस्थान में मौसम का बरसा कहर, घर पर गिरी आकाशीय बिजली, दब के मर गए तीन लोग

Published : May 11, 2024, 11:01 AM ISTUpdated : May 11, 2024, 11:08 AM IST
bijli

सार

राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की घर में दबने से मौत हो गई है। इस ​घटना से दिल दहल गया है।

जयपुर. राजस्थान में कल देर शाम के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी समेत राजस्थान के पंद्रह से भी ज्यादा शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि के साथ गिरी आसमानी बिजली से कुछ ही पल में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन साल की बच्ची, उसकी मां और परिवार का एक अन्य सदस्य है। तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बूंदी जिले की है।

हिंडौली क्षेत्र का मामला

जिले में स्थित हिंडौली क्षेत्र के दबलाना थाना इलाके में स्थित एक गांव का यह पूरा घटनाक्रम है। पुलिस ने बताया कि धाभाईयों का नया गांव क्षेत्र में देर रात करीब दो बजे तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ गिरी बिजली के कारण एक घर तहस नहस हो गया। घर में सो रहे परिवार पर पूरे घर का मलबा आ गिरा। मलबा गिरने से तीन साल की दिव्या, 26 साल की उसकी मां कर्मा बाई और एक अन्य रिश्तेदार बाबूलाल की मौत हो गई। कर्मा बाई की मां हीरा बाई समेत तीन अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें : पति के सोने के बाद भी पत्नी आधी रात तक करती थी वो काम, पति की सेहत होने लगी खराब

कमरे में मां बेटी सहित अन्य की मौत

पुलिस ने बताया कि कर्मा बाई अपनी बच्ची को लेकर मां से मिलने के लिए आई थी। गांव में एक शादी थी उसमें शामिल होने के बाद मां के घर चली गई थी। मां के साथ वाले कमरे में अपनी बच्ची के साथ सो रही थी। इसी दौरान एक अन्य रिश्तेदार बाबूलाल दूसरे कमरे में सो रहा था। पूरे परिवार पर ही मकान का मलबा आ गिरा और तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम को नहीं लिव इन रिलेशनशिप में रहने का अधिकार, जानिये हाईकोर्ट का आदेश

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट