राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की घर में दबने से मौत हो गई है। इस घटना से दिल दहल गया है।
जयपुर. राजस्थान में कल देर शाम के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी समेत राजस्थान के पंद्रह से भी ज्यादा शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि के साथ गिरी आसमानी बिजली से कुछ ही पल में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन साल की बच्ची, उसकी मां और परिवार का एक अन्य सदस्य है। तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बूंदी जिले की है।
हिंडौली क्षेत्र का मामला
जिले में स्थित हिंडौली क्षेत्र के दबलाना थाना इलाके में स्थित एक गांव का यह पूरा घटनाक्रम है। पुलिस ने बताया कि धाभाईयों का नया गांव क्षेत्र में देर रात करीब दो बजे तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ गिरी बिजली के कारण एक घर तहस नहस हो गया। घर में सो रहे परिवार पर पूरे घर का मलबा आ गिरा। मलबा गिरने से तीन साल की दिव्या, 26 साल की उसकी मां कर्मा बाई और एक अन्य रिश्तेदार बाबूलाल की मौत हो गई। कर्मा बाई की मां हीरा बाई समेत तीन अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें : पति के सोने के बाद भी पत्नी आधी रात तक करती थी वो काम, पति की सेहत होने लगी खराब
कमरे में मां बेटी सहित अन्य की मौत
पुलिस ने बताया कि कर्मा बाई अपनी बच्ची को लेकर मां से मिलने के लिए आई थी। गांव में एक शादी थी उसमें शामिल होने के बाद मां के घर चली गई थी। मां के साथ वाले कमरे में अपनी बच्ची के साथ सो रही थी। इसी दौरान एक अन्य रिश्तेदार बाबूलाल दूसरे कमरे में सो रहा था। पूरे परिवार पर ही मकान का मलबा आ गिरा और तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम को नहीं लिव इन रिलेशनशिप में रहने का अधिकार, जानिये हाईकोर्ट का आदेश