कौन है राजस्थान का सबसे अमीर शख्स, जिनके पास भरी पड़ी है अकूत संपत्ति

Published : Oct 31, 2024, 11:19 AM ISTUpdated : Oct 31, 2024, 11:20 AM IST
Rajasthan

सार

राजस्थान के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति का खुलासा! जानिए कौन हैं ये अरबपति और कैसे उन्होंने इतनी दौलत कमाई। क्या है इनके बिजनेस का राज?

जयपुर. दीपावली का पर्व हो और वहां पैसों की बात ना हो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। राजस्थान को वैसे तो सेठों का राज्य भी कहा जाता है। बजाज सहित कई परिवार ऐसे हैं जो आज देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल है लेकिन वह मूल रूप से राजस्थान के हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इनके अलावा भी वर्तमान में कई अमीर आदमी हैं जिनके पास हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति है और वह राजस्थान में ही रहते हैं।

राजस्थान के अरबपति…जिनके पास है खुद का बैंक

बात करें यदि सबसे अमीर आदमी की तो इसमें पहले नंबर पर संजय अग्रवाल और उनके परिवार आता है। इनकी कंपनी का नाम एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक है। इस परिवार के पास संपत्ति करीब 12, 200 करोड़ की है। दूसरे नंबर पर जुगल किशोर बैद और उनका परिवार है। पॉली मेडिक्योर उनकी कंपनी है और वर्तमान में उनके पास संपत्ति 8,800 करोड रुपए की है।

ग्रेविटा इंडिया नाम की है कंपनी

इसी तरह रजत अग्रवाल और उनके परिवार के पास 8,500 करोड रुपए की संपत्ति है जिनकी कंपनी का नाम ग्रेविटा इंडिया है। संजय अग्रवाल और उनके परिवार के पास 5,500 करोड़ रुपए की संपत्ति है। देशभर में सप्लाई होने वाली सेंचुरी प्लाई बोर्ड के प्रोडक्ट यही तैयार करते हैं।

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के पास 3400 करोड़ की संपत्ति

इसी तरह जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक ईश्वर चंद्र अग्रवाल और उनके परिवार के पास 3400 करोड़ की संपत्ति है। इंसोलेशन एनर्जी कंपनी के मालिक मनीष गुप्ता के पास 2600 और विकास जैन के पास भी 2600 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

इसलिए हो रही बिजनेश में अच्छी ग्रोथ

एक्सपर्ट बताते हैं कि राजस्थान में चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र वहां हमेशा से लोगों में खुद का व्यवसाय शुरू करने की चेष्टा रहती है। यही एक कारण है कि यहां के लोग छोटी उम्र में ही व्यापार से जुड़ जाते हैं। और लगातार मेहनत के चलते वह बिजनेस में अच्छी ग्रोथ हासिल करते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची