
झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले से बड़ी खबर है। कोतवाली पुलिस ने एक महिला को हिरासत में ले रखा है। उस महिला पर अपने पति की ही हत्या का आरोप है। पुलिस महिला के तीन बच्चों से कानूनी तौर पर पूछताछ करने की कोशिश कर रही है और उसके बाद महिला की गिरफ्तारी की जाएगी।
सिर पर किए गए थे ताबड़तोड़ कई वार
कोतवाली पुलिस ने कविता नाम की एक महिला को हिरासत में लिया है। कविता अपने पति बंटी की लाश के पास बैठकर रोती हुई पुलिस को मिली। पुलिस ने बताया कि कल दोपहर में बंटी की हत्या कर दी गई थी। उसे बैट से और सरिये से पीटकर मारा गया था। उसके सिर और चेहरे पर लगातार कई वार किए गए थे कि भेजा तक बाहर आ गया था।
पढ़ें. नागौर में मंदिर के महंत की निर्मम हत्या, मुंह पर कपड़ा, हाथ-पैर भी थे बंधे
बंटी का शव खून से लथपथ हो गया था। घर से यह खून सड़क तक आ पहुंचा तो पड़ोसियों को लगा कि अंदर किसी जानवर को काटा है, लेकिन जब गेट से झुक कर देखा तो एक आदमी की लाश नजर आई। इस पर सभी घबरा गए। लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दे दी।
पति के अवैध संबंध के चलते होता था झगड़ा
मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला बंटी जो कि सफाई का काम करता था उसकी हत्या कर दी गई है। घर में उसकी पत्नी कविता दो बेटियां और एक बेटा मौजूद था। घटना की जानकारी पर बंटी का भाई भी मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि बंटी और कविता के बीच अक्सर किसी मंजू नाम की महिला के कारण झगड़ा होता था।
दो महीने पहले सुलझ गया था मामला
मंजू सीकर की रहने वाली है और कुछ साल पहले तक उसका बंटी से कुछ रिलेशन था। इसी बात को लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता था। कविता पति पर अवैध संबंध रखने को लेकर झगड़ा करती थी लेकिन यह मैटर करीब 2 साल पहले सॉर्ट आउट हो चुका था और बंटी भी अपने परिवार के साथ झुंझुनू आ गया था। लेकिन उसके बावजूद कविता उससे झगड़ा करती थी।
पढ़ें. पॉलिसी की रकम के लिए चाचा का मर्डर, लाश हाईवे पर फेंका लेकिन एक्जपोज हो गया भतीजा
पहले बैट से मारा फिर सरिया से पीटा
कविता से पुलिस ने पूछताछ की तो पहले उसने कहा कि किसी ने पति को मार कर फेंक दिया। बाद में जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पहले पति को बैट से मारा और उसके बाद सरिया से पीटकर मार डाला।
मोबाइल पर रील बनाने की थी शौकीन
पुलिस ने कहा कि बंटी की पत्नी कविता रील बनाने की शौकीन है। कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर एक रील डाली थी और उसने कहा था इज्जत किया करो, उसके बाद एक पंजाबी गाना बजा था। फिलहाल कविता से पूछताछ की जा रही है। लेकिन अपने पति की इस कदर निर्दयता से हत्या करने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।