पिता ने जिस बेटी को दफनाया था जिंदा, वही बच्ची बनी बड़ी स्टार...खुद राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड

Published : Mar 02, 2025, 11:36 AM IST
 Padmashree dancer Gulabo Sapera

सार

Women Day 2025 : पदमश्री गुलाबो सपेरा, जिनको जन्म के बाद जिंदा दफना दिया गया था, आज कालबेलिया डांस की स्टार हैं। बिग बॉस से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक, उनका सफ़र प्रेरणादायक है।

जयपुर. हम बात कर रहे हैं राजस्थान ही नहीं दुनिया में कालबेलिया डांस को फेमस करने वाली पदमश्री डांसर गुलाबो सपेरा की...। पैदा होते ही मरने की नौबत आ गई थी लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। मौसी ने मां की तरह संभाला और आज गुलाबो का दुनिया में डंका बज रहा है। वे राजधानी जयपुर में रहती हैं। देश-विदेश में शोज के लिए भ्रमण करती रहती हैं, साथ में पूरी टीम रहती है। भारत के अलावा दुनिया भर के दस से भी ज्यादा बड़े देशों में वे शोज कर चुकी हैं।

 पैदा हुई सातवीं बेटी तो एक घंटे बाद पिता ने जिंदा ही दफनाया

दरअसल गुलाबो सपेरा का जन्म 1970 में हुआ। वे परिवार की सातवीं संतान थीं और वह भी बेटी। परिवार पहले ही खानाबदोश जीवन जी रहा था। ऐसे में गुलाबों को जन्म के एक घंटे के बाद ही दफनाया गया। वह जिंदा थी। मौसी ने तुंरत निकाला और अपने साथ ले गई। बाद में परिवार को अपने किये पर पछतावा हुआ तो बेटी को फिर से परिवार में मिलाया। पिता ने नाम दिया गुलाबो।

डांस से जीता दिल और भारत सरकार ने दिया पदमश्री

गुलाबों ने कालबेलिया डांस सीखा और फिर प्रदर्शन शुरू किया। नटों की तरह डांस करते हुए गुलाबो कब इंटरनेशनल हो गई पता ही नहीं चला। वे साल 2011 में बिग बॉस सीजन पांच में रहीं और अपने जीवन के काले पन्ने सबके लिए खोले। साल 2016 में भारत सरकार ने उनके योगदान के लिए उनको पदमश्री से निवाजा। इससे पहले वे कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं। उन पर दो विदेशी राइटर्स बुक तक लिख चुके हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी