कैब बुक कराने से पहले 100 बार सोच लें...खासकर लड़कियां, नहीं तो ये शर्मनाक कांड आपके साथ भी सकता है

Published : Feb 27, 2023, 01:51 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 01:52 PM IST
women safety guide for lady while boarding a cab

सार

आजकल हर कोई कहीं आने-जाने के लिए कैब बुक करते हैं। लेकिन इस दौरान महिलाओं को अपनी सेफ्टी को ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि कई कैब ड्राइवर अपराधी होते हैं। जयपुर से एक ऐसा ही मामला आया है। ड्राइवर ने एक 17 साल की लड़की के साथ गंदा काम किया।

जयपुर. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आपने भी कभी नहीं कभी कैब बुक की होगी या अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के लिए कैब बुक कराई होगी। लेकिन अब कैब बुक कराने से पहले आप 100 बार सोच लेना और अगर आप लड़की है तो आपको 500 बार सोचना होगा। जयपुर में 17 साल की लड़की के साथ कैब वाली ने जो किया वह बेहद शर्मनाक था, लड़की ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

रोते-रोते थाने पहुंचे लड़की, बयां की आपबीती

जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि 17 साल की लड़की ने रैपीडो कैब बाइक चलाने रमजान अली के खिलाफ केस दर्ज कराया है । लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जवाहर सर्किल क्षेत्र में अपने किसी काम से जा रही थी । इसके लिए उसने रैपीडो बाइक कैब बुक की । कैब वाला राइडर कुछ देर में वहां पहुंच गया। उसने लड़की को जवाहर सर्किल इलाके में पहुंचा दिया । जवाहर सर्किल उतरने के बाद जब लड़की ने पैसे देने के लिए पर्स खोला तो पैसे लेने के बाद कैब वाले ने लड़की से बदतमीजी की, अश्लील हरकतें की, लड़की ने विरोध किया तो लड़की को धक्का मारा और उसका कीमती मोबाइल फोन छीन कर ले गया। लड़की ने पीछा भी किया लेकिन वह ज्यादा देर तक पीछा नहीं कर सकी। कैब वाला गलियों में गायब हो गया।

पूरा क्राइम फिल्मी अंदाज में हुआ

वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने 17 साल की लड़की की मदद करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बाद में उसे लेकर लोग थाने पहुंचे । इस दौरान लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों को भी फोन किया ।सभी लोग थाने पहुंचे तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया । रमजान अली नाम के रैपीडो बाइक राइडर की तलाश की जा रही है। रैपीडो बाइक राइडर के अलावा जयपुर में मोबाइल लूटने की एक और बड़ी वारदात हुई है । उत्तर प्रदेश के निवासी मधुर नाम के एक लड़के से आदर्श नगर थाना क्षेत्र में फोन लूट लिया गया । वह सड़क किनारे खड़ा होकर फोन से बात कर रहा था, इसी दौरान दो लड़के आए और मधुर को पीट कर उसका फोन छीन ले गए। मधुर ने पीछा किया लेकिन मोबाइल लूटने वाले लुटेरे फरार हो गए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी