
जयपुर. हाल ही में राजस्थान की विधानसभा में भाजपा सरकार के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पूर्व सीएम गहलोत और कांग्रेस सरकार की जमकर धज्जियां उड़ाई। राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम ने अपने कार्यकाल में खेलों के नाम पर विश्व रिकॉर्ड बनाया और इस पर करोड़ों रुपए खर्च कर डाले जो कि बेवजह और फिजूल का खर्च था। इसकी जांच करने के भी आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन इस बीच अब बीजेपी सरकार के एक मंत्री खुद विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं। 15 फरवरी को यह विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।
एक लाखों बच्चे एक साथ एक समय पर करेंगे सूर्य नमस्कार
दरअसल राजस्थान सरकार के नए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ये रिकॉर्ड बनाने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम 15 फरवरी को विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं। उन्होनें कहा कि राजस्थान में एक साथ लाखों बच्चे एक साथ एक ही समय पर अलग अलग जगहों पर सूर्य नमस्कार कर यह रिकॉंर्ड बनाएंगे। फिलहाल बच्चों की संख्या की जानकारी नहीं दे सकता लेकिन यह संख्या पूरे देश में कहीं पर भी हुए गु्रप सूर्य नमस्कार से कई गुना ज्यादा होगी। इस बारे में विश्व रिकॉर्ड वालों से भी बात कर ली गई है।
अब स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा अकबर महान
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं। जयपुर की स्कूल में हुए हिजाब विवाद के बाद उन्होनें स्कूलों के लिए कई नियम जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि अब अकबर महान नहीं पढ़ाया जाएगा, स्कूलों में तय ड्रेस में ही आना होगा, शिक्षकों को अपने काम पर ध्यान देना होगा और सबसे बड़ी बात अब तमाम टीचर्स को हर रोज बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार करना ही होगा। यह नियम जल्द ही निजी स्कूलों के लिए भी लागू करने की तैयारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।