जोधपुर में बन रहा दुनिया का सबसे भव्य मंदिर, इस्तेमाल नहीं होगा लोहा, एक हजार करोड़ रुपए है बजट

Published : Jun 07, 2023, 11:09 AM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 12:55 PM IST

जब भी कोई बड़े भवन या अन्य किसी इमारत का निर्माण होता है तो उसमें लोहे की जरूरत भी सबसे ज्यादा होती है। लेकिनराजस्थान जोधपुर में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। सबसे खास बात यह है कि इसमें लोहे का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

PREV
15

राजस्थान में एक ऐसा भव्य मंदिर बन रहा है, जहां इस विशालकाय बिल्डिंग के बीच एक भी पिलर नही है। हम बात कर रहे हैं जोधपुर में बनने जा रहे अक्षरधाम मंदिर की। जिसका काम पिछले करीब 5 साल से चल रहा है। मंदिर बनवाने वाले लोग दावा कर रहे हैं कि आज तक ऐसा अक्षरधाम मंदिर पूरे इंडिया में कहीं नहीं होगा।

25

इस मंदिर की अनुमानित लागत करीब 1000 हजार करोड़ रुपए है। मंदिर को स्वामीनारायण संस्था बीपीएस की ओर से बनवाया जा रहा है। वहीं जहां जोधपुर जैसे जिले में लोग गर्मी में बेहाल हो जाते हैं ऐसे में इस मंदिर में दीवारों की बजाय जालियां लगाई हुई है जिनसे हवा आती रहेगी।

35

मंदिर में होने वाले सत्संग और अन्य कार्यक्रमों के लिए एक बड़ा हॉल बनाया गया है जिसमें एक साथ में करीब 3 हजार लोग बैठ सकेंगे। वहीॆ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे मंदिर परिसर में 14 एसी और 12 हेलीकॉप्टर फैन भी लगाए गए है। जिनकी हवा किसी हेलीकॉप्टर की तरह ही होगी। 

45

मंदिर में लोगों का खाना बनाने के लिए मशीनें भी लगाई गई है। यहां एक साथ 20000 लोगों का खाना तैयार हो जाएगा। 15 बीघा में बच्चों के खेलने के लिए एक गार्डन भी बनाया जा रहा है। यहां एक बार में 500 लोग बैठकर खाना खा सकेंगे।

55

सबसे खास बात यह है कि समाज में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यहां एक नशा मुक्ति केंद्र भी खोला जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि लोगों को नशा करवाया जाएगा। इसलिए उन्हें सत्संग और अध्यात्म से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर में एक यूथ सेंटर भी बनाया गया है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories