सीकर में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक तीन साल से ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था। सुसाइड से पहले युवक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसे देखने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई।
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले 26 साल के युवक मूलचंद बिजारणिया ने सुसाइड कर लिया। उसके पिता की मौत हो चुकी थी और वह 3 साल से अपने ससुराल में घर जमाई बन कर रह रहा था। परिवार के अन्य लोगों का आरोप है कि झूठ बोलकर मूलचंद की शादी मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की से करवा दी गई थी। उसके बाद युवक को घर जमाई बना लिया। ससुलाल में उसके साथ बहुत बर्ताव करते थे जिसके कारण उसने सुसाड कर लिया।
2020 में कराई थी शादी
पुलिस ने बताया कि गोकुलपुरा गांव में रहने वाले मूलचंद ने सुसाइड कर लिया। उसने खेत में फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी शादी मार्च 2020 में गोकुलपुरा गांव में रहने वाली दीपू नाम की लड़की से हुई थी। यह शादी मूलचंद के मामा ने ही करवाई थी। शादी के बाद कुछ दिन के लिए जमाई की खातिरदारी के लिए ससुराल वालों ने उसे साथ रखा और फिर वापस ही नहीं जाने दिया।
पढ़ें दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के बाद घर लौटे छात्र ने किया सुसाइड, सुबह फंदे से लटका मिला शव
सुसाइड नोट में युवक ने बयां किया दर्द
मूलचंद के पिता मदन लाल की कुछ साल पहले मौत हो गई। मूलचंद का बड़ा भाई बंशीलाल एक कंपनी में काम करता है। जबकि छोटा भाई हेमराज खेती करता है। मूलचंद ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ससुराल वालों ने घर जमाई बनकर नौकर बना दिया। सवेरे उठने के साथ ही रोटी सब्जी, झाड़ू पोछा, बर्तन, गोबर डालना, सुबह शाम खाना बनाना, चूल्हे की लकड़ी लाने के साथ रोज के सारे काम कराते थे।
पढ़ें हेड कॉन्सटेबल ने टांके में कूदकर दी जान, विधायक दिव्या मदरेणा का नाम आ रहा सामने, जानें पूरा मामला
सुसाइड नोट में लिखा अब ऐसी जिंदगी और नहीं जी जाती
ससुराल वालों का कहना था जब तक पत्नी दीपू के नाम एफडी नहीं कराओगे और लाखों रुपए के जेवर नहीं बनवाओगे तब तक जाने नहीं देंगे। मूलचंद ने सुसाइड नोट में लिखा कि शादी के बाद से ही डिप्रेशन में हूं।सुसाइड नोट में मूलचंद ने लिखा की 3 साल से ससुराल वालों ने ना तो कभी एक रुपये दिया और न कहीं कमाने जाने देते हैं। अब यह जीवन और नहीं जीना चाहता। मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं।
मूलचंद के बड़े भाई बंसीलाल की शिकायत पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मूलचंद की सास, ससुर, साली और परिवार के कुछ अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।