राजस्थान का पूर्व मंत्री जो कभी हजारों की भीड़ के साथ चलता, उसके नामांकन को देख दंग रह गए लोग

राजस्थान का पूर्व मंत्री यूनूस खान ने आज निर्दलीय नामांकन भर दिया है। वह ऑटो से चार-पांच समर्थकों संग नामांकन करने गए थे। ऑटो से लौटते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। 

राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। कहीं कोई प्रत्याशी हजारों समर्थको के साथ नामांकन रैली करके नामांकन दाखिल करने पहुंचा तो कहीं कोई प्रत्याशी महज चार से पांच कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने गया।

युनूस खान का नामांकन भी चर्चा में रहा
राजस्थान में आज भाजपा सरकार के दौरान मंत्री रह चुके यूनुस खान का नामांकन सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि यूनुस खान नामांकन दाखिल करने के लिए कोई हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ नहीं बल्कि ऑटो में अपने तीन से चार कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो में बैठकर डीडवाना से नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इनका नामांकन के लिए आने का ये अजीबोगरीब अंदाज खूब चर्चा में है। नामांकन के बाद ऑटो में समर्थकों के साथ लौटते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान के सबसे गरीब विधायक ने 96% बढ़ा ली संपत्ति, डेढ़ लाख से बन गए करोड़पति

कभी यूनुस खान के नामांन में उमड़ती थी भीड़
इससे पहले जब भी यूनुस खान चुनाव लड़े तो वह नामांकन के पहले हजारों की भीड़ के साथ रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय तक पहुंचते थे लेकिन इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने के साथ ही उनका नामांकन एक आम प्रत्याशी की तरह दिखाई दिया। न कोई रैली न कोई बयानबाजी बस चार से पांच समर्थकों संग जाकर नामांकन भरा और फिर टेम्पो में बैठकर घर को रवाना हो गए। 

पढ़ें  Rajasthan Assembly election: अशोक गहलोत के खास मंत्री महेश जोशी का कटा टिकट, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ रामलाल को उतारा

टेंपो पर चार से पांच समर्थकों संग लौटते वीडियो वायरल
यूनुस खान का नामांकन के बाद अपने गिनेचुने समर्थकों के साथ टेंपों में बैठकर लौटते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें टेंपो में वह फूला-माला पहने बैठे हैं और समर्थक टेंपो पर अगल-बगल खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिखाया गया है।  

नामांकन के बाद टेंपो से लौटते यूनुस खान…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग