चीन को टक्कर देने आया जोरावर टैंक! पहाड़ी इलाकों में भारत की करेगा रक्षा
भारत में निर्मित जोरावर टैंक पहाड़ी इलाकों में दुश्मनों को धूल चटाने के लिए तैयार है। कम वजन और तेज़ गतिशीलता वाला यह टैंक जल्द ही भारतीय सेना में शामिल होगा।
sourav kumar | Published : Sep 14, 2024 5:16 AM IST
इंडियन आर्मी का जोरावर टैंक
अब पहाड़ी इलाकों से लगी देश की सीमा में हमला होने पर इंडियन आर्मी का जोरावर टैंक कुछ ही क्षणों में दुश्मनों को ढेर कर देगा।
जोरावर टैंक का निर्माण भारत में
जोरावर टैंक भारत में ही बना है। जिसका वजन कम होने के चलते यह पहाड़ी इलाकों में बहुत तेजी से चल सकता है। फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाकों में परीक्षण चल रहा है।
जोरावर टैंकों का निर्माण DRDO, CVRDE और L&T के द्वारा किया गया
टेस्टिंग के शुरुआती फेस में इसका फायरिंग प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आपको बता दे कि जोरावर टैंकों का निर्माण DRDO, CVRDE और L&T के द्वारा किया गया।
जोरावर लाइट टैंक के सफल परीक्षण के लिए मिली सराहना
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा भी जोरावर लाइट टैंक के सफल परीक्षण के लिए आर्मी और DRDO के साथ-साथ एसोसिएट संस्थाओं की सराहना की गई है।
लद्दाख जैसे इलाकों में तैनात किया जाएगा जोरावर टैंक
जोरावर टैंक लद्दाख जैसे इलाकों में तैनात किया जाएगा। इसे चीन के कम वजन के टैंक ZTQ15 के मुकाबले तैयार किया गया है।
कब भारतीय आर्मी में शामिल होगा जोरावर टैंक
2027 तक यह जोरावर टैंक भारतीय आर्मी में सम्मिलित किए जाएंगे। इसका वजन करीब 25 टन है।
इंडियन एयर फोर्स के C17 ग्लोब मास्टर यान से जाने में सक्षम जोरावर टैंक
सबसे खास बात तो यह है कि इंडियन एयर फोर्स के C17 ग्लोब मास्टर यान के जरिए एक बार में दो जोरावर टैंक को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा। क्योंकि इन टैंक का वजन काफी कम है।