हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मुद्दा, हड़ताल से कोर्ट-कचहरी ठप,151 पुलिसवालों पर FIR के बावजूद बवाल जारी

Published : Sep 11, 2023, 03:58 PM ISTUpdated : Sep 11, 2023, 04:03 PM IST
Police lathicharge on Hapur lawyers

सार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल लगातार जारी है। इस मामले की जांच के लिए समिति बनाए जाने के बावजूद वकीलों में आक्रोश है।

हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हाईकोर्ट बेंच, केंद्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने बॉर कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के फैसले को मानने से मना करते हुए हड़ताल जारी रखी है। 11 सितंबर को वकीलों ने अपने-अपने जिलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।

हापुड़ वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल 15 सितंबर तक, 12 पॉइंट्स में जानिए पूरी वजह

1.पहले बता दें कि हापुड़ कांड के विरोध में रविवार को हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई थी।

2. समिति की बैठक में बार कौंसिल यूपी के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों- मेरठ, हापुड़ आदि जिलों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए।

3. इस बैठक में अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने 11 सितंबर से हड़ताल समाप्त करने की बात कही थी, हालांकि वकील नहीं माने। नतीजा, 15 सितंबर तक न्यायिक कार्य बंद रहेंगे। अब अगली बैठक 16 सितंबर को होगी, जिसमें आगे की रणनीति या फैसला लिया जाएगा।

4.मेरठ में पंडित नानक चंद सभागार में करीब 5 घंटे चली बैठक में हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा मौजूद रहे। यहां समिति ने बार कौंसिल के फैसले से असहमति जताई।

5. बैठक में वकीलों ने कहा कि वे जेल जाने को तैयार हैं, लेकिन न्याय के लिए पीछे नहीं हटेंगे। हापुड़ में बार एसोसिएशन ने 11 सितंबर को बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन का ऐलान किया था।

6.बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा और शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने पत्र जारी करके आरोप लगाया है कि बार कौंसिल अध्यक्ष ने सदस्यों की इच्छा के विरुद्ध आंदोलन स्थगित किया है।

7. हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज की जांच के लिए पहले ही एक समिति बना दी गई है। इस तीन सदस्यीय समिति में फैमिली कोर्ट के रिटायर्ड प्रधान न्यायाधीश ह्रदयनाथ पांडेय को भी जोड़ा गया है। समिति में आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद भी शामिल हैं।

8. हापुड़ कांड को लेकर वकील 30 अगस्त से हड़ताल पर हैं। इससे लोक अदालत का काम भी प्रभावित हुआ। यह घटना 29 अगस्त को हुई थी।

9. वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में 151 पुलिसवालों पर केस दर्ज किया गया है। वकील सुधीर कुमार राणा की तहरीर पर हापुड़ नगर कोतवाली के सीओ सहित कई इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसमें 51 नामजद, जबकि 100 अज्ञात पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन पर 8 संगीन धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

10. पुलिस के खिलाफ FIR में लिखवाया गया कि 29 अगस्त को हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह के दुर्व्यवहार के के चलते वकीलों ने तहसील चौपाला पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया था।

11. दोपहर करीब 1.30 बजे जब वकील धरना-प्रदर्शन खत्म करके अपने-अपने चैंबर में लौट रहे थे, तभी कुछ वकीलों पर कचहरी गेट के सामने पुलिस वालों ने लाठी चार्ज कर दिया था। आरोप है कि पुलिस ने वकीलों पर बंदूक तक तान दी थी।

12. FIR में पुलिस पर लूट का भी आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिसवालों ने बेवजह बर्बरता दिखाई। शिकायत के लिए थाने जाने पर उन्हें भगा दिया गया।

यह भी पढ़ें

SC वकील रेनू सिन्हा मर्डर: कोठी नंबर D-40 में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से पति हैवान बन गया?

सोनिया अख्तर की Complicated Love Story में PM मोदी की एंट्री!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल