WHAT AN IDEA! दिल्ली-यूपी पुलिस ने फिल्म JAWAN के जरिये यूं दी सिर फूटने से बचाने की सलाह

Published : Sep 11, 2023, 11:09 AM ISTUpdated : Sep 11, 2023, 11:15 AM IST
Delhi police  latest road safety advisory

सार

लोगों को 'ट्रैफिक रूल्स का पाठ' पढ़ाने विभिन्न राज्यों की पुलिस सख्ती के संग मनोरंजन तरीके से प्रयोग करने लगी है। दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने लेटेस्ट रोड सेफ्टी एडवायजरी में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को जरिया बनाया है। 

दिल्ली/लखनऊ. लोगों को 'ट्रैफिक रूल्स का पाठ' पढ़ाने विभिन्न राज्यों की पुलिस सख्ती के संग मनोरंजन तरीके से प्रयोग करने लगी है। फिल्मों के जरिये भी पुलिस यातायात नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक करती आ रही है। दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने लेटेस्ट रोड सेफ्टी एडवायजरी में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को जरिया बनाया है।

दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस की लेटेस्ट रोड सेफ्टी एडवायजरी और फिल्म जवान की कनेक्शन

लोगों में ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरुकता फैलाने के अपने इनोवेटिव और इंगेजिंग मैथड्स के लिए चर्चित दिल्ली और यूपी पुलिस ने एक बार फिर अनूठा प्रयोग किया है। उसने एक अनोखी ट्रैफिक एडवाइजरी तैयार की है, जिसमें बड़ी चतुराई से शाहरुख खान की हालिया फिल्म 'जवान' का एक सीन शामिल किया है।

दिल्ली पुलिस की लेटेस्ट सेफ्टी रोड एडवाजयरी, क्या है जवान फिल्म से कनेक्शन?

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर शेयर की गई सलाह में हिंदी में एक मजेदार वाक्य का प्रयोग किया है-"बच्चा, बड़ा या जवान, हेलमेट बचा सकता है जान!" यूपी पुलिस के इस अनूठे प्रयोग ने सबका ध्यान खींचा है। इसे लोग शेयर कर रहे हैं और प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यूपी पुलिस की लेटेस्ट सेफ्टी रोड एडवाजयरी का जवान फिल्म से कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोकप्रिय कल्चर के प्रभाव का उपयोग किया है। यानी जवान फिल्म को जरिया बनाया है। यूपी पुलिस नेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें नई रिलीज हुई फिल्म 'जवान' से शाहरुख खान के कैरेक्टर की एक इमेज है। इसमें लिखा-जवान हो या बूढ़ें, टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।

यह भी पढ़ें

रिकॉर्ड बारिश से तालाब बना नवाबों का शहर Lucknow, देखें 12 PICS

क्या चोरी की स्क्रिप्ट है शाहरुख की JAWAN,विवादित डॉ. से जुड़ा कनेक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल