आकांक्षा दुबे सुसाइड केस: देर रात एक्ट्रेस को होटल में छोड़ने आए युवक की तलाश में जुटी पुलिस, व्हाट्सऐप चैट से खुलेंगे कई राज

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस व्हाट्सऐप चैट के सहारे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरी बार एक्ट्रेस की किससे बात हुई थी और वह क्यों इतना परेशान थी। बताया गया कि देर रात एक युवक उन्हें होटल के कमरे में छोड़कर गया था।

वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे का शव रविवार को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के एक होटल में मिला। बुद्धा सिटी कॉलोनी के होटल में कमरा नंबर 105 में उन्होंने सुसाइड किया। जब पुलिस होटल के कमरे में पहुंची तो आकांक्षा बेड पर बैठी थीं और उनका गला पंखे के हुक से दुप्पटे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। कमरे से पुलिस को शराब की बोतल, सिगरेट के पैकेट, मोबाइल और अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं।

इंस्टाग्राम पर रोते हुए वीडियो आया था सामने

Latest Videos

गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे के सुसाइड से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह इंस्टाग्राम लाइव पर रोती हुई नजर आई थीं। मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला लग रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे अवसाद से ग्रसित होकर ही आकांक्षा ने यह कदम उठाया है। हालांकि आकांक्षा की मौत के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर भी देखी जा रही है। सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की।

होटल आने वाले युवक की तलाश की जुटी पुलिस की टीम

आकांक्षा को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह एक भोजपुरी गायक के काफी करीब थी। वह वाराणसी के टकटकपुर क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रह रही थीं। हालांकि गायक के द्वारा उनके साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा था उससे वह काफी ज्यादा परेशान भी थीं। इसी के चलते अवसादग्रस्त थी। आकांक्षा फिल्म 'लायक हूं मैं नालायक नहीं' की शूटिंग के लिए 23 मार्च को वाराणसी आई थीं। फिल्म के अभिनेता औऱ निर्देशक समेत 16 लोगों की टीम होटल में ही ठहरी थी। शनिवार की रात को वह बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर होटल से निकली थीं। इसके बाद रात 1 बजकर 55 मिनट पर एक युवक उन्हें होटल के कमरे में छोड़ने गया। युवक 17 मिनट बाद कमरे से बाहर निकला और उसके बाद दरवाजा नहीं खुला। पुलिस अब होटल में आकांक्षा को छोड़ने आने वाले युवक की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं इस बीच आकांक्षा की व्हाट्सऐप चैट भी खंगाली जा रही है।

सुसाइड करने से पहले Instagram Live पर बुरी तरह से क्यों रो रही थी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, देखें Viral Video

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी