आकांक्षा दुबे सुसाइड केस: देर रात एक्ट्रेस को होटल में छोड़ने आए युवक की तलाश में जुटी पुलिस, व्हाट्सऐप चैट से खुलेंगे कई राज

Published : Mar 27, 2023, 10:56 AM IST
akanksha dubey

सार

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस व्हाट्सऐप चैट के सहारे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरी बार एक्ट्रेस की किससे बात हुई थी और वह क्यों इतना परेशान थी। बताया गया कि देर रात एक युवक उन्हें होटल के कमरे में छोड़कर गया था।

वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे का शव रविवार को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के एक होटल में मिला। बुद्धा सिटी कॉलोनी के होटल में कमरा नंबर 105 में उन्होंने सुसाइड किया। जब पुलिस होटल के कमरे में पहुंची तो आकांक्षा बेड पर बैठी थीं और उनका गला पंखे के हुक से दुप्पटे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। कमरे से पुलिस को शराब की बोतल, सिगरेट के पैकेट, मोबाइल और अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं।

इंस्टाग्राम पर रोते हुए वीडियो आया था सामने

गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे के सुसाइड से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह इंस्टाग्राम लाइव पर रोती हुई नजर आई थीं। मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला लग रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे अवसाद से ग्रसित होकर ही आकांक्षा ने यह कदम उठाया है। हालांकि आकांक्षा की मौत के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर भी देखी जा रही है। सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की।

होटल आने वाले युवक की तलाश की जुटी पुलिस की टीम

आकांक्षा को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह एक भोजपुरी गायक के काफी करीब थी। वह वाराणसी के टकटकपुर क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रह रही थीं। हालांकि गायक के द्वारा उनके साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा था उससे वह काफी ज्यादा परेशान भी थीं। इसी के चलते अवसादग्रस्त थी। आकांक्षा फिल्म 'लायक हूं मैं नालायक नहीं' की शूटिंग के लिए 23 मार्च को वाराणसी आई थीं। फिल्म के अभिनेता औऱ निर्देशक समेत 16 लोगों की टीम होटल में ही ठहरी थी। शनिवार की रात को वह बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर होटल से निकली थीं। इसके बाद रात 1 बजकर 55 मिनट पर एक युवक उन्हें होटल के कमरे में छोड़ने गया। युवक 17 मिनट बाद कमरे से बाहर निकला और उसके बाद दरवाजा नहीं खुला। पुलिस अब होटल में आकांक्षा को छोड़ने आने वाले युवक की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं इस बीच आकांक्षा की व्हाट्सऐप चैट भी खंगाली जा रही है।

सुसाइड करने से पहले Instagram Live पर बुरी तरह से क्यों रो रही थी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, देखें Viral Video

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक