समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जब निहत्थों पर बंदूक तानी गई तो बीजेपी की कमजोरी दुनिया के सामने आ गई थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाने के साथ ही यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान अराजकता को लेकर हमला बोला गया। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जानबूझकर सर्वे के लिए टीम भेजी गई और ये सरकार ने ही करवाया है। ऐसा इसलिए करवाया गया जिससे चुनाव में हुई धांधली की चर्चा न हो सके। चुनाव के दौरान हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की कमजोरी उसी दौरान पूरी दुनिया के सामने आ गई थी जब चुनाव के दिन निहत्थों पर बंदूक तानी गई थी।