प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल

यूपी के प्रयागराज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। वह पीसीएस और आरओ एआरओ प्री की परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच चौथे दिन पुलिस के द्वारा उन्हें घसीटने का मामला भी सामने आया।

/ Updated: Nov 14 2024, 10:14 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज की सड़कों पर अभ्यर्थियों का सैलाब देखने को मिल रहा है। परीक्षा की मांग को लेकर यह भीड़ सड़कों पर नजर आ रही है। इस बीच अभ्यर्थी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और उनकी मान मनौव्वल में प्रशासन लगा हुआ है। हालांकि अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक नोटिस जारी नहीं होता तब तक वह प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेंगे। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि लंबे समय से परीक्षा नहीं हो रही है और इसके चलते उनका साल बर्बाद हो रहा है। इसी के साथ वह पारदर्शिता की भी मांग कर रहे हैं।  छात्रों का कहना है कि पीसीएस और आरओ एआरओ प्री की परीक्षा अलग-अलग दिन कराने के फैसले का वह विरोध कर रहे हैं। छात्र चाहते हैं कि पहले की तरह एक ही पाली में परीक्षा हो। छात्र कहते हैं कि परीक्षा एक ही दिन में हो जैसे पहले करवाई जाती थी।