राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video

अयोध्या में दिवाली को खास बनाने के लिए काफी तैयारी की गई है। रामनगरी का भव्य श्रृंगार किया गया है और रामकथा पार्क में प्रभु राम के राज्याभिषेक की तैयारी की गई है। हेलीकॉप्टर से प्रभु राम, मां सीता और अनुज लक्ष्मण आएंगे।

/ Updated: Oct 30 2024, 10:18 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दिवाली को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। हर तरफ भक्तिमय माहौल है और इस त्योहार को खास बनाने की तैयारी जारी है। अयोध्या में खास दीपोत्सव को निहारने और इस पल के गवाह बनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंच चुके हैं। इस खास मौके पर अयोध्या में लाखों दिए जलाए जाएंगे। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद रहेंगे। प्रभु राम के मंदिर में विराजमान होने के बाद इस दिवाली को खास बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने भी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए गए हैं। 
 

Read more Articles on