स्टूडेंट का देसी जुगाड़, कूलर के अंदर FREE में बनाया फ्रिज, नहीं खराब होंगे फल, सब्जी और कोल्ड ड्रिंक

Published : Jun 22, 2024, 11:48 AM ISTUpdated : Jun 22, 2024, 12:03 PM IST
Cooler Desi Jugaad

सार

एक स्टूडेंट ने अपने रूम पर गर्मी के मौसम में कूलर के साथ फ्रिज की सुविधा लेने के लिए एक देसी जुगाड़ तैयार किया है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

इलाहबाद. पढ़ने के लिए घर से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चूंकि कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं। जो ज्यादा पैसा खर्चा नहीं कर सकते हैं। उन्हें गर्मी के मौसम में कूलर की भी आवश्यकता होती है और फ्रिज की भी जरूरत पड़ती है। क्योंकि गर्मी इतनी अधिक है कि वे बगैर कूलर के रह नहीं सकते हैं। वही बगैर फ्रिज के सामान खराब होता है। ऐसे में एक स्टूडेंट ने ऐसा देसी जुगाड़ तैयार किया है। जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ करेंगे।

यूपी के इलाहबाद में तैयार देसी जुगाड़

यूपी के इलाहबाद में रहने वाले एक स्टूडेंट ने गर्मी से बचने के लिए एक छोटा कूलर लिया, इस कूलर से वह गर्मी से अपना तो बचाव कर लेता था, लेकिन गर्मी के मौसम में दूध, सब्जी, फल आदि चीजों को कैसे सुरक्षित रखता, इसलिए उसने कूलर के अंदर ही तार लगाकर उन्हें टांगने की व्यवस्था कर ली। अब वह कूलर के अंदर फल, सब्जी और अन्य चीजों टांग देता है। इसी के साथ कोल्ड ड्रिंक्स को वह पानी में डाल देता है। चूंकि कूलर चलने से पानी एकदम ठंडा हो जाता है। इस कारण न तो कोई चीज खराब होती है और को​ल्ड ड्रिंक्स और पानी भी ठंडा रहता है। इस कारण स्टूडेंट को काफी सुविधा हो गई है।

 

 

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खुशखबरी : 25 से 50 साल तक की महिला को मिलेंगे 1000 रुपए महीना

घर से बाहर रहनेवालों के लिए अच्छी जुगाड़

जो लोग घर से बाहर किराये के रूम और घरों में रहते हैं। उनके लिए ये देसी जुगाड़ बहुत अच्छा है। क्योंकि उन्हें फ्रिज के लिए अलग से पैसा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और वे आराम से फल, सब्जी और दूध आदि को लंबे समय तक फ्रेश रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड: महिला को कई टुकड़ों में काटा, बीकानेर में लाश-जोधपुर में मिला सिर और हाथ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए