स्टूडेंट का देसी जुगाड़, कूलर के अंदर FREE में बनाया फ्रिज, नहीं खराब होंगे फल, सब्जी और कोल्ड ड्रिंक

एक स्टूडेंट ने अपने रूम पर गर्मी के मौसम में कूलर के साथ फ्रिज की सुविधा लेने के लिए एक देसी जुगाड़ तैयार किया है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

subodh kumar | Published : Jun 22, 2024 6:18 AM IST / Updated: Jun 22 2024, 12:03 PM IST

इलाहबाद. पढ़ने के लिए घर से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चूंकि कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं। जो ज्यादा पैसा खर्चा नहीं कर सकते हैं। उन्हें गर्मी के मौसम में कूलर की भी आवश्यकता होती है और फ्रिज की भी जरूरत पड़ती है। क्योंकि गर्मी इतनी अधिक है कि वे बगैर कूलर के रह नहीं सकते हैं। वही बगैर फ्रिज के सामान खराब होता है। ऐसे में एक स्टूडेंट ने ऐसा देसी जुगाड़ तैयार किया है। जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ करेंगे।

यूपी के इलाहबाद में तैयार देसी जुगाड़

Latest Videos

यूपी के इलाहबाद में रहने वाले एक स्टूडेंट ने गर्मी से बचने के लिए एक छोटा कूलर लिया, इस कूलर से वह गर्मी से अपना तो बचाव कर लेता था, लेकिन गर्मी के मौसम में दूध, सब्जी, फल आदि चीजों को कैसे सुरक्षित रखता, इसलिए उसने कूलर के अंदर ही तार लगाकर उन्हें टांगने की व्यवस्था कर ली। अब वह कूलर के अंदर फल, सब्जी और अन्य चीजों टांग देता है। इसी के साथ कोल्ड ड्रिंक्स को वह पानी में डाल देता है। चूंकि कूलर चलने से पानी एकदम ठंडा हो जाता है। इस कारण न तो कोई चीज खराब होती है और को​ल्ड ड्रिंक्स और पानी भी ठंडा रहता है। इस कारण स्टूडेंट को काफी सुविधा हो गई है।

 

 

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खुशखबरी : 25 से 50 साल तक की महिला को मिलेंगे 1000 रुपए महीना

घर से बाहर रहनेवालों के लिए अच्छी जुगाड़

जो लोग घर से बाहर किराये के रूम और घरों में रहते हैं। उनके लिए ये देसी जुगाड़ बहुत अच्छा है। क्योंकि उन्हें फ्रिज के लिए अलग से पैसा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और वे आराम से फल, सब्जी और दूध आदि को लंबे समय तक फ्रेश रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड: महिला को कई टुकड़ों में काटा, बीकानेर में लाश-जोधपुर में मिला सिर और हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...