खतरे के सवाल पर अतीक अहमद के भाई अशरफ ने दिया चौंकाने वाला जवाब, प्रयागराज लाकर कोर्ट में किया जाएगा पेश

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को पुलिस की टीम बरेली से लेकर पुलिस रवाना हो चुकी है। अशरफ को प्रयागराज पहुंचने के बाद 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बीच माफिया अतीक अहमद को भी साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल अपहरण के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने के लिए उन्हें प्रयागराज लाया जा रहा है। माफिया को प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम रविवार को सुबह ही साबरमती जेल पहुंची थी। यहां से पुलिस शाम को तकरीबन 5 बजकर 45 मिनट पर अतीक को लेकर यूपी के लिए रवाना हुई। वहीं सोमवार की सुबह बरेली जेल से अशरफ को भी यूपी लाने के लिए टीम वहां पर पहुंची।

कोर्ट में 28 मार्च को होगी अशरफ की पेशी

Latest Videos

अशरफ जिस दौरान बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ तो मीडिया ने उससे खतरे को लेकर सवाल किया। इस बीच अशरफ ने भी कैदी वैन की जाली को खटखटाकर जवाब देने का संकेत दिया। हालांकि अशरफ सिर्फ मीडिया को रमजान और नवरात्र की बधाई देकर निकल गया। पुलिस की टीम उसे लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। आपको बता दें कि अतीक और अशरफ सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच जाएंगे जहां उन्हें रखा जाएगा। अगले दिन 28 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

'जो माफिया डॉन हो उन्हें लगे डर'

अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला जब लखनऊ पहुंचा तो मीडिया ने एक बार फिर डर को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में अशरफ ने कहा कि हमारा परिवार राजनीतिक परिवार है। जो माफिया और डॉन हो उन्हें डर लगे। 

 

 

शनिवार को देर रात बरेली पहुंची थी पुलिस

अशरफ को बरेली सेंट्रल जेल-2 में तकरीबन ढाई साल से बंद है। रविवार की रात को ही प्रयागराज पुलिस की टीम यहां पहुंची। पुलिस ने जेल में अशरफ का वारंट तामील कराया और इसके बाद सुबह तकरीबन नौ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया। पुलिस ने जेल गेट पर गाड़ी को भी इस तरह से लगवाया कि अशरफ मीडिया से सीधे तौर पर बात न कर सके। हालांकि मीडिया के सवाल पर अशरफ खिड़की पर हाथ मारने लगा। खतरे के सवाल पर उसने कोई भी सीधा जवाब नहीं दिया। ज्ञात हो कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी। उमेश पाल पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह थे। आपको बता दें कि बरेली जेल से निकला काफिला शाहजहांपुर के रोजा पार करते हुए खीरी में मैगलगंज हाईवे से गुजरा। अशरफ को लेकर पुलिस जहां से भी गुजर रही थी वहां पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी।

माफिया अतीक का साबरमती जेल से प्रयागराज तक का सफर जारी, साध्वी प्राची बोलीं- रास्ते में बहुत से ब्रेकर, किसी भी पलट सकती है गाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui