झांसी में असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद कोर्ट में जमकर रोया। इस दौरान माफिया ने कहा कि वह बेटे की मिट्टी में शामिल होने जाना चाहता है। इसका प्रबंध प्रशासन के द्वारा करवाया जाए।
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को बेटे की मौत की जानकारी मिलने के वह फूट-फूटकर रोया। अतीक ने नैनी जेल के पास पहुंचते हुए कहा कि यह सब मेरी वजह से हुआ है। असद की मिट्टी में जाने के लिए व्यवस्था करवाई जाए जिससे वह असद की मिट्टी में जा सकूं। अतीक ने मांग की है कि असद की मिट्टी जहां पर भी हो उसे वहां ले जाने का इंतजाम प्रशासन की ओर से करवाया जाए।
असद और गुलाम पर था 5-5 लाख का इनाम
आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम के द्वारा माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। यह एनकाउंटर झांसी में हुआ।असद और गुलाम दोनों पर ही पुलिस की टीम ने बीते दिनों 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश भी दे रही थी। इसी बीच टीम को बदमाशों के झांसी में होने की सूचना मिली और इन दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में असद और गुलाम को ढेर किया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी घटना
ज्ञात हो कि शूटर्स ने उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उसके घर के पास गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था। उस पर बम से भी हमला किया गया था। इस घटना के बाद आरोपी बड़े आराम से फरार हो गए थे। हालांकि सीसीटीवी में इस घटना की बर्बरता कैद हो गई थी। उसी के आधार पर माफिया अतीक के बेटे असद की पहचान हुई थी। एनकाउंटर में ढेर किया गया असद माफिया अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था। माफिया का बड़ा बेटा उमर इस समय लखनऊ जेल में जबकि दूसरे नंबर का बेटा नैनी जेल में बंद है। माफिया के चौथे और पांचवे नंबर का बेटा नाबालिग है जो बाल सुधार गृह में बंद है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद ऐसे हुआ अतीक के बेटे असद और गुलाम का एनकाउंटर, देखें Photos