'मिट्टी में मिला देंगे' अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद वायरल हुआ सीएम योगी का बयान

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने विधानसभा में यह बयान दिया था। बयान में सीएम योगी ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।

Contributor Asianet | Published : Apr 13, 2023 10:03 AM IST

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया है। असद और उसके साथ गुलाम को पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान ढेर किया। उमेश पाल हत्याकांड मामले में लगातार दोनों की तलाश जारी थी। हालांकि इस एनकाउंटर के बाद सीएम योगी का यूपी विधानसभा में दिये गए एक बयान का क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। यह बयान सीएम योगी ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद दिया था।

बजट सत्र के दौरान दिया था बयान

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी ने यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही चर्चा में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। सीएम योगी ने कहा था कि, 'इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। जितने माफिया हैं उनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।' जैसे ही असद और गुमाल के एनकाउंटर की जानकारी लोगों को मिली तो वह सीएम योगी के इस बयान का क्लिप जमकर साझा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यूपी के सीएम ने जैसा कहा था वैसा ही किया। आपको बता दें कि असद और गुलाम दोनों पर ही 5-5 लाख का इनाम था।

 

एनकाउंटर के बाद सीएम योगी ने की टीम की सराहना

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की। इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। CM योगी ने UP STF की सराहना की। इसी के साथ उनके द्वारा अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी।

एनकाउंटर में शामिल थी ये टीम

आपको बता दें कि जिस टीम के द्वारा असद और गुलाम का एनकाउंटर किया गया है उसमें पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप नि. विनय तिवारी, मुख्य आरक्षी पंकज तिवारी, मुख्य आरक्षी सोनू यादव, सुशील कुमार, सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमाण्डो अरविंद कुमार, कमाण्डो दिलीप कुमार यादव शामिल थे।

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां का पहला रिएक्शन, कहा- देर है अंधेर नहीं, अखिलेश बोले- BJP को न्यायालय पर नहीं विश्वास

Read more Articles on
Share this article
click me!