Auraiya Murder Case में नया खुलासा: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा… लेकिन दिल में था पति को मारने का प्लान!

सार

Full story of Dilip murder case: " शादी के 10 दिन बाद, प्रगति ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारने का प्लान बनाया। गांव में सनसनी, परिवार शर्मिंदा। प्यार में धोखा और खौफनाक साजिश का खुलासा!

Auraiya Murder Case Update: शादी के सात फेरों में बंधने वाली प्रगति के हाथों में मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि उसने अपने ही सुहाग को मिटाने की साजिश रच डाली। मासूम चेहरे वाली इस नवविवाहिता ने ऐसा खौफनाक खेल खेला कि जब सच्चाई सामने आई तो पूरे गांव में सनसनी मच गई। पड़ोसी से इश्क, दीदी के देवर से शादी और फिर प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या— यह कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि हकीकत है।

शादी के महज 10 दिन बाद प्रेमी संग मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने वाली इस लड़की की क्रूरता ने मायके और ससुराल दोनों जगह कोहराम मचा दिया। आंसुओं में छिपे झूठ और प्यार में लिपटे खौफनाक इरादों का ऐसा खुलासा हुआ कि हर कोई दंग रह गया। कैसे इस नवविवाहिता ने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने ही पति को मरवा दिया? कैसे चार साल पुराना इश्क शादी के बाद भी हावी रहा? पढ़िए इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी…

Latest Videos

यह भी पढ़ें: मुस्कान पार्ट-2: प्यार में पागल बीवी ने लिखी खूनी दास्तान, पति की जान लेने के लिए प्रेमी संग रची साजिश!

चार साल पुराना इश्क, पर शादी किसी और से

प्रगति ने इंटर तक की पढ़ाई की थी और अपने ही गांव के अनुराग से पिछले चार सालों से चोरी-छिपे प्यार कर रही थी। अनुराग की महंगी गाड़ियों और ऐशो-आराम की जिंदगी से प्रभावित होकर उसने कभी किसी को अपने इस रिश्ते की भनक नहीं लगने दी।

हालांकि, दूसरी ओर वह अपनी बड़ी बहन पारुल के ससुराल जाती रहती थी और वहीं उसकी मुलाकात दिलीप से हुई, जो उसकी बहन के देवर थे। धीरे-धीरे दोनों करीब आए और प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उसने दिलीप से शादी करने का फैसला किया। परिवारों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और 5 मार्च को धूमधाम से प्रगति और दिलीप की शादी हो गई। 6 मार्च को वह लाल जोड़े में ससुराल पहुंची, लेकिन 10 मार्च को होली मनाने के बहाने मायके आ गई।

पति को रास्ते से हटाने की खतरनाक साजिश

शादी के महज कुछ ही दिनों बाद प्रगति ने दिलीप से अलग होने की साजिश रच डाली। 17 मार्च को वह अनुराग से एक होटल में मिली और दोनों ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 19 मार्च को अनुराग के इशारे पर शूटर रामजी नागर ने दिलीप को गोली मार दी। पहले उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि होने पर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। 24 मार्च को पुलिस ने प्रगति को गिरफ्तार कर लिया। अब उसका सुहाग उजड़ चुका है, प्रेमी के साथ जेल में है और परिवार शर्म से सिर झुकाए बैठा है।

गांव में हर जुबान पर थी दोनों की प्रेम लीला

गांव के लोग अब इस घटना को लेकर सदमे में हैं। प्रगति के माता-पिता और भाई यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी बेटी इतनी बड़ी साजिश रच सकती है। हालांकि, गांव के लोग बताते हैं कि अनुराग और प्रगति के रिश्ते के चर्चे पहले से ही थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह प्रेम कहानी इस कदर खूनी अंजाम तक पहुंचेगी। अब प्रगति के लाल जोड़े से हथकड़ी तक का सफर पूरा हो चुका है। वह न सिर्फ अपने प्रेमी संग सलाखों के पीछे पहुंच गई, बल्कि अपने परिवार को भी शर्मिंदगी के अंधेरे में धकेल गई।

यह भी पढ़ें: Snapchat पर 3 फेक आईडी, मृत मां के नाम पर घिनौना साइकोलॉजिकल गेम-अब मुस्कान के वायरल मैसेज खोल रहे पूरी पोल

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द