
Auraiya Murder Case Update: शादी के सात फेरों में बंधने वाली प्रगति के हाथों में मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि उसने अपने ही सुहाग को मिटाने की साजिश रच डाली। मासूम चेहरे वाली इस नवविवाहिता ने ऐसा खौफनाक खेल खेला कि जब सच्चाई सामने आई तो पूरे गांव में सनसनी मच गई। पड़ोसी से इश्क, दीदी के देवर से शादी और फिर प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या— यह कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि हकीकत है।
शादी के महज 10 दिन बाद प्रेमी संग मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने वाली इस लड़की की क्रूरता ने मायके और ससुराल दोनों जगह कोहराम मचा दिया। आंसुओं में छिपे झूठ और प्यार में लिपटे खौफनाक इरादों का ऐसा खुलासा हुआ कि हर कोई दंग रह गया। कैसे इस नवविवाहिता ने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने ही पति को मरवा दिया? कैसे चार साल पुराना इश्क शादी के बाद भी हावी रहा? पढ़िए इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी…
यह भी पढ़ें: मुस्कान पार्ट-2: प्यार में पागल बीवी ने लिखी खूनी दास्तान, पति की जान लेने के लिए प्रेमी संग रची साजिश!
प्रगति ने इंटर तक की पढ़ाई की थी और अपने ही गांव के अनुराग से पिछले चार सालों से चोरी-छिपे प्यार कर रही थी। अनुराग की महंगी गाड़ियों और ऐशो-आराम की जिंदगी से प्रभावित होकर उसने कभी किसी को अपने इस रिश्ते की भनक नहीं लगने दी।
हालांकि, दूसरी ओर वह अपनी बड़ी बहन पारुल के ससुराल जाती रहती थी और वहीं उसकी मुलाकात दिलीप से हुई, जो उसकी बहन के देवर थे। धीरे-धीरे दोनों करीब आए और प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उसने दिलीप से शादी करने का फैसला किया। परिवारों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और 5 मार्च को धूमधाम से प्रगति और दिलीप की शादी हो गई। 6 मार्च को वह लाल जोड़े में ससुराल पहुंची, लेकिन 10 मार्च को होली मनाने के बहाने मायके आ गई।
शादी के महज कुछ ही दिनों बाद प्रगति ने दिलीप से अलग होने की साजिश रच डाली। 17 मार्च को वह अनुराग से एक होटल में मिली और दोनों ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 19 मार्च को अनुराग के इशारे पर शूटर रामजी नागर ने दिलीप को गोली मार दी। पहले उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि होने पर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। 24 मार्च को पुलिस ने प्रगति को गिरफ्तार कर लिया। अब उसका सुहाग उजड़ चुका है, प्रेमी के साथ जेल में है और परिवार शर्म से सिर झुकाए बैठा है।
गांव के लोग अब इस घटना को लेकर सदमे में हैं। प्रगति के माता-पिता और भाई यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी बेटी इतनी बड़ी साजिश रच सकती है। हालांकि, गांव के लोग बताते हैं कि अनुराग और प्रगति के रिश्ते के चर्चे पहले से ही थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह प्रेम कहानी इस कदर खूनी अंजाम तक पहुंचेगी। अब प्रगति के लाल जोड़े से हथकड़ी तक का सफर पूरा हो चुका है। वह न सिर्फ अपने प्रेमी संग सलाखों के पीछे पहुंच गई, बल्कि अपने परिवार को भी शर्मिंदगी के अंधेरे में धकेल गई।
यह भी पढ़ें: Snapchat पर 3 फेक आईडी, मृत मां के नाम पर घिनौना साइकोलॉजिकल गेम-अब मुस्कान के वायरल मैसेज खोल रहे पूरी पोल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।