औरैया रेप कांड: डर्टी वीडियो देखकर बहका नाना, मासूम नातिन के साथ रिश्ते को कर दिया कलंकित

उत्तर प्रदेश के औरैया में नाना द्वारा नातिन से रेप का चौंकाने वाला केस सामने आया है। बुजुर्ग आरोपी रिटायर्ड टीचर है। पुलिस में दर्ज FIR में लिखवाया गया कि आरोपी ने पीड़ित बच्ची को टॉफी और किताबों का लालच देकर चुप रहने का दबाव बनाया। 

औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया में नाना द्वारा नातिन से रेप का चौंकाने वाला केस सामने आया है। बुजुर्ग आरोपी रिटायर्ड टीचर है। पुलिस में दर्ज FIR में लिखवाया गया कि आरोपी ने पीड़ित बच्ची को टॉफी और किताबों का लालच देकर चुप रहने का दबाव बनाया। पूछने पर बच्ची रोते हुए सिर्फ इतना कहती रही कि नाना बदल गए हैं।

औरैया में नाना ने किया नातिन से रेप, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1.यह शर्मनाक मामला औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोपी बच्ची का पारिवारिक रिश्ते में नाना लगता है।

2. बच्ची 8 दिन तक डर की वजह से चुप रही। हालांकि जब उसे असहनीय दर्द हुआ, तो उसके रोने पर परिजनों ने पूछा। इसके बाद बच्ची ने सुबकते हुए कहा कि नाना बदल गए हैं।

3.बच्ची की आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। आरोपी ने बच्ची को धमकाकर रखा था। परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

4.पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के पिता और मां के बीच अलगाव हो गया है।

5. पीड़िता के घर की माली हालत ठीक नहीं है। आरोपी ने इसी का फायदा उठाया। पड़ोस में रहने वाला रिटायर्ड हेडमास्टर महेंद्र गौतम (65) बच्ची का पारिवारिक नाना लगता है।

6. FIR में लिखवाया गया कि कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़िता को रोटी बनाने के लिए घर पर बुलाया। इसी बीच उसने मोबाइल पकड़ा दिया, जिसमें गंदी पिक्चर चल रही था।

7. पीड़िता ने बताया कि उस समय घर में और कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया।

8. 4 अक्टूबर को जब पीड़िता को असहनीय दर्द हुआ, तो मां के पूछने पर नाना की करतूत बयां कर दी। आरोपी ने पीड़ित परिवार को पैसों का लालच दिया, डराया-धमकाया भी।

9. पीड़िता क्लास 6 की छात्रा है। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मानसिक स्थिति खराब है। वो अपनी आपबीती बयां करते हुए रोने लगती है।

10. कुदरकोट की थानाध्यक्ष पूजा सोलंकी ने बताया कि पीड़िता की उम्र 12 साल की है। आरोपी ने पोर्न वीडियो देखकर रेप किया।

यह भी पढ़ें

Deoria Massacre: सोशल मीडिया पर लिखने से पहले Alert रहें, एक पोस्ट ने 'नेताजी' को पहुंचाया सलाखों के पीछे

OMG: लखनऊ में लिफ्ट में फंसी बच्ची रोते हुए पुकारती रही-हे भगवान मुझे बचा लो!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना