
Ayodhya Ram Mandir news: अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम की बहुप्रतिक्षित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही है। इस साल के अंत तक मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्रधानमंत्री को न्यौता भेज दिया गया है। अगले साल जनवरी के मध्य में होने वाले कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी से 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच कोई डेट डिसाइड करने को अनुरोध किया गया है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भेजा न्यौता
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए न्यौता भेजा गया है। ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि अगर आप इसमें शामिल होंगे तो दुनियाभर में हिंदुस्तान का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने पीएम मोदी को 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच समय मांगा है। कोई एक तारीख पीएम मोदी की ओर से तय किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा में बाधा न हो इसलिाए देशभर में होगा अनुष्ठान
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोई बाधा न आए इसलिए विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं। ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर में दरवाजा चढ़ाने का काम किया जा रहा है। मंदिर के सभी खंबों पर मूर्तियां बनाई गईं है। गर्भगृह के प्रवेश द्वार पर दो सिंह, दो हाथी, हनुमान जी और गरुड़ की मूर्तियां लगेंगी। चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के सभी प्रमुख मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी। इस अवसर पर पूरे देश में उत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की देशभर में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।