बांग्लादेशी गर्लफ्रेंड से महंगे पड़े मुरादाबाद के युवक को 7 फेरे, पहले पास बुलाया, फिर खूब पीटा

Published : Jul 25, 2023, 10:04 AM ISTUpdated : Jul 25, 2023, 10:05 AM IST
Facebook wala love Moradabad

सार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की फेसबुक लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आया है। 5 मई को बांग्लादेशी गर्लफ्रेंड से मिलने बगैर वीजा सरहद पार भागा प्रेमी अजय जैसे-तैसे उसके चंगुल से बचकर निकल आया है। मुरादाबाद लौटे अजय से इंटेलिजेंस ने लंबी पूछताछ की। 

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की फेसबुक लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें अब नया ट्विस्ट आया है। 5 मई को बांग्लादेशी गर्लफ्रेंड से मिलने बगैर वीजा सरहद पार भागा प्रेमी अजय जैसे-तैसे उसके चंगुल से बचकर निकल आया है। मुरादाबाद लौटे अजय से इंटेलिजेंस ने लंबी पूछताछ की। जानिए कैसे शुरू हुई थी ये फेसबुक लव स्टोरी...

मुरादाबाद के युवक को बांग्लादेशी जूली से फेसबुक पर हुआ प्यार, पढ़िए सोशल मीडिया लव स्टोरी के 10 बड़े पॉइंट

1.मुरादाबाद के गौतम नगर निवासी टैक्सी ड्राइवर अजय सैनी की मां सुनीता ने SSP हेमराज मीणा के पास जाकर शिकायत की थी कि उनका बेटा बांग्लादेशी प्रेमिका जूली उर्फ जूलिया अख्तर के बहकावे में आकर बगैर वीजा बांग्लादेश चला गया है।

2. शिकायत में कहा गया कि जूली उसके बेटे को प्रताड़ित कर रही है। अजय ने वहां से खून से सने फोटोज वॉट्सऐप किए हैं।

3.सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर के मुताबिक, अजय बांग्लादेश से मुरादाबाद आ गया है। 22 जुलाई को वो अपनी मां के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचा था। यहां पुलिस ने उससे पूछताछ की।

4. अजय ने बताया कि बांग्लादेश की जूली से उसकी पहचान 2017 में फेसबुक पर हुई थी। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया और फिर बातें करने लगे।

5. जूली 2020 में भारत आना चाहती थी, लेकिन तब कोरोना लॉकडाउन के चलते वो ऐसा नहीं कर सकी। अजय ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है, उसकी 11 साल की एक बेटी हलीमा है।

6. अजय ने पुलिस को बताया कि जूली कोरोना के बाद टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। उसकी बेटी भी साथ थी। यहां मुरादाबाद के एक मंदिर में उसने जूली से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी।

7. कुछ दिनों बाद वो वापस बांग्लादेश चली गई। इसके बाद वो एक बार और मुरादाबाद आई थी। करीब डेढ़ महीने वो अजय के घर रुकी थी।

8. अजय के मुताबिक, यहां उसकी मां और जूली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तो वो वापस बांग्लादेश चली गई। इसके बाद 5 मई को वो भी बांग्लादेश पहुंच गया। जूली ने खुद बगैर वीजा-पासपोर्ट उसे बॉर्डर क्रॉस कराया था।

9. अजय ने बताया कि बांग्लादेश में जूली ने उसे अपने घर पर बंधक बनाकर रख लिया था। वो उसे पीटती थी। भारत नहीं लौटने दे रही थी।

10. हालांकि बाद में जूली उसे बॉर्डर पार कराकर पश्चिम बंगाल में छोड़ गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

क्या ताजमहल की मालिकन हैं दीया कुमारी? जानें कौन हैं ये मोहतरमा

अचानक 'विषकन्या' बन गई गर्लफ्रेंड, प्रेमी को जहरीले सांप से डसवा दिया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ