एलटीटी एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़कर युवक ने छुआ हाईटेंशन लाइन, जिंदा ही हो गया ब्लास्ट

यूपी के बहराइच में एक युवक ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को छू लिया। इसके बाद युवक जिंदा ही ब्लास्ट हो गया। यहां नई तकनीकि का इस्तेमाल होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।

बहराइच: झांसी से गोरखपुर की ओर जा रहे मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस के इंजन पर मंगलवार की सुबह एक यात्री चढ़ गया। इंजन पर चढ़ने के साथ ही यात्री हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जिंदा ही ब्लास्ट हो गया। इस बीच ट्रेन रुकने पर यात्रियों में भगदड़ की स्थिति देखी गई और कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

नई तकनीकि की वजह से टला बड़ा हादसा

Latest Videos

आपको बता दें कि एलटीटी एक्सप्रेस मंगलवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी। इस बीच ट्रेन जब बहराइच जनपद के जरवल रोड रेलवे स्टेशन से तकरीबन साढ़े चार किमी दूरी पिलर संख्या 699/02 के पास में पहुंची तो लाल सिग्नल होने पर उसे रोक दिया गया। सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को रोका गया था। इसी बीच एक यात्री इंजन पर चढ़ गया। यात्री के द्वारा रेलवे लाइन पर बनी लाइन को पकड़ लिया गया। यात्री तार को टच करते ही ब्लास्ट हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच ट्रेन से यात्री भी उतरते नजर आए। मामले की सूचना मिलने के बाद जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार और 30 अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहीं मामले को लेकर बढ़वल आरपीएफ इंचार्ज के द्वारा जानकारी दी गई कि यदि नई तकनीकि का इस्तेमाल न किया गया होता तो हुए ब्लास्ट के बाद ट्रेन में भी बड़ा हादसा हो सकता था। उससे कई यात्रियों को नुकसान हो सकता था।

वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग

यात्री की इस हरकत और घटना का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यात्री ट्रेन पर चढ़ा हुआ है और इस बीच वहां मौजूद लोगों के द्वारा उसे नीचे उतरने की अपील की जा रही है। हालांकि वह मानने को तैयार नहीं है। इसी के चंद सेकेंड बाद वह ब्लास्ट हो जाता है। 

आए दिन ससुराल जाने वाले पति ने की साली से शादी करने की जिद, महिला ने उठाया होश उड़ाने वाला कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun