
बहराइच: झांसी से गोरखपुर की ओर जा रहे मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस के इंजन पर मंगलवार की सुबह एक यात्री चढ़ गया। इंजन पर चढ़ने के साथ ही यात्री हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जिंदा ही ब्लास्ट हो गया। इस बीच ट्रेन रुकने पर यात्रियों में भगदड़ की स्थिति देखी गई और कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।
नई तकनीकि की वजह से टला बड़ा हादसा
आपको बता दें कि एलटीटी एक्सप्रेस मंगलवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी। इस बीच ट्रेन जब बहराइच जनपद के जरवल रोड रेलवे स्टेशन से तकरीबन साढ़े चार किमी दूरी पिलर संख्या 699/02 के पास में पहुंची तो लाल सिग्नल होने पर उसे रोक दिया गया। सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को रोका गया था। इसी बीच एक यात्री इंजन पर चढ़ गया। यात्री के द्वारा रेलवे लाइन पर बनी लाइन को पकड़ लिया गया। यात्री तार को टच करते ही ब्लास्ट हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच ट्रेन से यात्री भी उतरते नजर आए। मामले की सूचना मिलने के बाद जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार और 30 अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहीं मामले को लेकर बढ़वल आरपीएफ इंचार्ज के द्वारा जानकारी दी गई कि यदि नई तकनीकि का इस्तेमाल न किया गया होता तो हुए ब्लास्ट के बाद ट्रेन में भी बड़ा हादसा हो सकता था। उससे कई यात्रियों को नुकसान हो सकता था।
वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग
यात्री की इस हरकत और घटना का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यात्री ट्रेन पर चढ़ा हुआ है और इस बीच वहां मौजूद लोगों के द्वारा उसे नीचे उतरने की अपील की जा रही है। हालांकि वह मानने को तैयार नहीं है। इसी के चंद सेकेंड बाद वह ब्लास्ट हो जाता है।
आए दिन ससुराल जाने वाले पति ने की साली से शादी करने की जिद, महिला ने उठाया होश उड़ाने वाला कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।