पुलिसवाले पर चढ़ी आशिकी, प्रेमिका के हाथ में पिस्टल, 'बालम थानेदार' वीडियो वायरल

Published : Aug 07, 2024, 10:04 AM ISTUpdated : Aug 07, 2024, 10:21 AM IST
up police

सार

यूपी के एक पुलिसवाले ने अपनी प्रेमिका को अपनी सर्विस पिस्टल थमा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में प्रेमिका पिस्टल लहराते हुए 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाने पर रील बनाती दिख रही है। यह घटना वर्दी का दुरुपयोग दर्शाती है।

लखनऊ. यूपी के एक पुलिसवाले पर आशिकी का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने अपनी पिस्टल ही प्रेमिका के हाथ में दे डाली। उसने भी हाथ में पिस्टल लहराते हुए बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाने पर रील बना डाली। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। क्योंकि यूजर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये पुलिसवाला कौन है।

 

 

पुलिसवाले का वर्दी में रील बनाना गैरकानूनी

आपको बतादें कि पुलिसवालों का वदी पहनकर रील बनाना गैर कानूनी है। इसके बावजूद कई पुलिसवाले अपनी शान दिखाने के चक्कर में रील के चक्कर में पड़ जाते हैं। उन पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अब यूपी से एक और मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक प्रेमिका पुलिसवाले की पिस्टल हाथ में लेकर रील बनाती नजर आ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि उसमें पुलिसवाला खुद भी उसका साथ देता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची ने भेजा 'तोहफा', फोन लगाकर बोले-'वाह भाई वाह'

यूजर ने लिखा.भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत

सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिख. क्या अब पुलिसवाले पर कार्रवाई होगी। दूसरे का कहना है.लोगों ने खाकी का मजाक बना दिया है। अभी अगारा में आशिक मिजाज इंस्पेक्टरों को यूपी के लोग भूल भी नहीं पाए थे। अब इन साहब ने तो प्रेमिका के हाथ में पिस्टल ही दे दिया। अगर गोली चल जाती तो क्या होता। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कमरे के अंदर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया कोई बात नहीं, लेकिन सोशल मी​डिया पर शेयर नहीं करना चाहिए था। अब नौकरी खतरे में आ जाएगी। एक ने तो यह भी लिखा कि इस भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : स्कूल में मैडम का डांस: रील देखकर लोग बोले-सरकार इनका वेतन और बढ़ाए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब