पुलिसवाले पर चढ़ी आशिकी, प्रेमिका के हाथ में पिस्टल, 'बालम थानेदार' वीडियो वायरल

यूपी के एक पुलिसवाले ने अपनी प्रेमिका को अपनी सर्विस पिस्टल थमा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में प्रेमिका पिस्टल लहराते हुए 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाने पर रील बनाती दिख रही है। यह घटना वर्दी का दुरुपयोग दर्शाती है।

subodh kumar | Published : Aug 7, 2024 4:34 AM IST / Updated: Aug 07 2024, 10:21 AM IST

लखनऊ. यूपी के एक पुलिसवाले पर आशिकी का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने अपनी पिस्टल ही प्रेमिका के हाथ में दे डाली। उसने भी हाथ में पिस्टल लहराते हुए बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाने पर रील बना डाली। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। क्योंकि यूजर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये पुलिसवाला कौन है।

 

Latest Videos

 

पुलिसवाले का वर्दी में रील बनाना गैरकानूनी

आपको बतादें कि पुलिसवालों का वदी पहनकर रील बनाना गैर कानूनी है। इसके बावजूद कई पुलिसवाले अपनी शान दिखाने के चक्कर में रील के चक्कर में पड़ जाते हैं। उन पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अब यूपी से एक और मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक प्रेमिका पुलिसवाले की पिस्टल हाथ में लेकर रील बनाती नजर आ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि उसमें पुलिसवाला खुद भी उसका साथ देता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची ने भेजा 'तोहफा', फोन लगाकर बोले-'वाह भाई वाह'

यूजर ने लिखा.भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत

सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिख. क्या अब पुलिसवाले पर कार्रवाई होगी। दूसरे का कहना है.लोगों ने खाकी का मजाक बना दिया है। अभी अगारा में आशिक मिजाज इंस्पेक्टरों को यूपी के लोग भूल भी नहीं पाए थे। अब इन साहब ने तो प्रेमिका के हाथ में पिस्टल ही दे दिया। अगर गोली चल जाती तो क्या होता। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कमरे के अंदर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया कोई बात नहीं, लेकिन सोशल मी​डिया पर शेयर नहीं करना चाहिए था। अब नौकरी खतरे में आ जाएगी। एक ने तो यह भी लिखा कि इस भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : स्कूल में मैडम का डांस: रील देखकर लोग बोले-सरकार इनका वेतन और बढ़ाए

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया