सार

 सुल्तानपुर में एक सरकारी स्कूल में डांस कर रही महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे स्कूल के बोर्ड से पता चलता है कि यह प्राथमिक विद्यालय बिजेथुआ है। लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं।

सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में स्थित एक सरकारी स्कूल में डांस कर रही युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का दावा है कि ये वीडियो स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर का है। यूजर इस वीडियो को शेयर कर सरकार से मांग कर रहे हैं कि इन मैडम जी का वेतन और बढ़ाया जाए। क्योंकि इन्हें स्कूल में रील बनाकर पैसा कमाने की मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

6 अगस्त को वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर ये वीडियो 6 अगस्त से वायरल हो रहा है। महिला टीचर के इस तरह स्कूल में डांस कर रील बनाने की हरकत से लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि उन्हें अब पैसा कमाने के लिए स्कूल में भी रील बनाना पढ़ रही है। अगर उनका ध्यान स्कूल में रील ही बनाने में है। तो वे बच्चों को कैसे पढ़ाएंगी। इससे अच्छा तो वे रील ही बनाएं, ताकि बच्चों का भविष्य तो बर्बाद नहीं हो।

यह भी पढ़ें : UP : जनता दरबार से निकली महिला ने लगाई आग, अखिलेश यादव बोले-नहीं हो रही सुनवाई

प्राथमिक विद्यालय का बोर्ड

हैरानी की बात तो यह है कि मैडम जहां डांस कर रही है। वहीं पीछे स्कूल का बोर्ड साफ नजर आ रहा है। जिसमें लिखा है, प्राथमिक विद्यालय बिजेथुआ विकासखंड क्षेत्र कादीपुर जनशिक्षा केंद्र सुल्तानपुर। वहीं मैडम के पीछे ही कक्षा 6 और 7 नजर आ रही है। इससे साफ पता चल रहा है कि यहां प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालए एक साथ लगता है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची ने भेजा 'तोहफा', फोन लगाकर बोले-'वाह भाई वाह'