सार
राहुल गांधी को सुल्तानपुर के एक मोची द्वारा भेजे गए जूते इतने पसंद आए कि उन्होंने तुरंत उन्हें पहन लिया और मोची को फोन करके उनकी तारीफ की।
सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर के एक मोची ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तोहफा भेजा है। रायबरेली सांसद को उपहार में मिले जूते इतने पसंद आए कि उन्होंने तुरंत पहनकर चहलकदमी की और फोन लगाकर रामचेत मोची की तारीफ की। कांग्रेस के दिग्गज नेता से बात करके वह खुश हो गया।
मोची की दुकान पर गए थे राहुल गांधी
आपको बतादें कि राहुल गांधी हालही एक मानहानि केस के चलते सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने गए थे। तभी वापसी के दौरान वे रामचेत मोची की दुकान पर रूके और उनके हालात जाने थे। इसी दौरान नजदीक से उनके काम को भी देखा था। इसके बाद मोची ने खुद अपने हाथ से एक जोड़ी जूते बनाकर सांसद को भेजे हैं।
यह भी पढ़ें : फतेहपुरः मैडम DM के गुस्से का वीडियो हो रहा वायरल, युवक को मारा जोरदार थप्पड़
देश की तकदीर बदल सकते हैं कारीगर
मोची द्वारा भेजे गए जूते देखकर राहुल गांधी इतने खुश हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ की। सांसद ने लिखा- कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है। पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है। देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं। अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : UP : जनता दरबार से निकली महिला ने लगाई आग, अखिलेश यादव बोले-नहीं हो रही सुनवाई