हर सीट पर कमल खिलाने की तैयारी में भाजपा, निकाय चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को दी गई कई सौगातें

यूपी निकाय चुनाव में हर सीट पर जीत हासिल करने को लेकर भाजपा की तैयारी जारी है। निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी के द्वारा प्रदेशवासियों को कई सौगात दी गई हैं। इसी के साथ लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास किया गया है।

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव की तिथियों के ऐलान से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा तमाम सौगातों और संवादों के जरिए लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। योजनाओं को लेकर सभाओं में संबोधन के जरिए सीएम ने लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों और रीतियों से जोड़ने का काम किया है। सीएम के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा पदाधिकारी, विधायक, सांसद भी इस समय मतदाता सम्मेलन के माध्यम से सीधे जनता से जुड़ रहे हैं। मतदाताओं को पूरी तरह से अपने पक्ष में करने के लिए लगातार मुहिम को तेज किया जा रहा है।

कई जनपदों को मिली सौगात

Latest Videos

सीएम योगी बीते दिनों आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज जैसे जनपदों में कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित कर चुके हैं। इसी के साथ उनके द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों के जरिए ट्रिपल इंजन सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाया गया। सीएम योगी के द्वारा आजमगढ़ को 4585 करोड़, देवरिया को 481 करोड़, गोरखपुर को 1056 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी गई है। जबकि महराजगंज को 2791 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी गई है।

सभी 17 सीटों पर जीत के लिए तैयारी

सीएम योगी के द्वारा 17 निगम क्षेत्रों में प्रबुद्धजन सम्मेलनों के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के तहत चेक, चाभी और सम्मान दिया जा चुका है। बताया गया कि सीएम 17 नगर निगम क्षेत्रों में स्वंय एवं अपनी कैबिनेट के जरिए संवाद का कार्यक्रम स्थापित करेंगे। यूपी में 2017 के नगर निगम चुनाव के दौरान 16 सीटों में भाजपा को 14 पर जीत मिली थी। हालांकि इस बार भाजपा की तैयारी है कि सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की जाए। इसी के साथ 652 निकायों में 1300 पार्षद सदस्य हैं और इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भी भाजपा रणनीति के तहत कार्य कर रही है।

यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे: 14684 पदों के लिए होने जा रहे चुनाव का जानिए पूरा शेड्यूल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun