इटावा में क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुआ पथराव, इलाके में तनाव का माहौल

यूपी के इटावा में दो पक्षों में कहासुनी के बाद पथराव की घटना सामने आई। यह पूरा विवाद क्रिकेट मैच से शुरू हुआ था। इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है।

इटावा: जनपद में क्रिकेट मैच को लेकर दो गुटों के बीच में विवाद सामने आया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही गुटों के लोगों ने आपस में मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। इस बीच फायरिंग की भी बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। मामले में जांच जारी है और इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है।

कहासुनी के बाद शुरू हुआ विवाद

Latest Videos

आपको बता दें कि घटना इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती से सामने आई। यहां रविवार को क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आरोप प्रत्यारोप और कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते काफी बढ़ गया। इस बीच पथराव भी शुरू हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। घटना को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां पर पथराव किया जा रहा है। इस बीच फायरिंग की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विवाद दो समूहों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर शुरू हुआ था जो देखते ही देखते काफी बड़ा हो गया।

मारपीट के दौरान आई हल्की चोट

मामले में एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में पथराव की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि एएसपी सत्यपाल सिंह ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। बताया गया कि मारपीट के दौरान महज कुछ लोगों को हल्की चोट आई है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में विवेचना के आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा।

यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे: 14684 पदों के लिए होने जा रहे चुनाव का जानिए पूरा शेड्यूल

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025