यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे: 14684 पदों के लिए होने जा रहे चुनाव का जानिए पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग के रविवार को अधिसूचना जारी करने के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गया है।

UP Nagar Nikay Chunav Date 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। काफी दिनों से कोर्ट-कचहरी से फंसे निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में शहरी चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग के रविवार को अधिसूचना जारी करने के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गया है। आयोग के मुताबिक राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 4 मई और दूसरा 11 मई को होगा। मतों की गिनती 13 मई को की जाएगी।

इस बार मेयर और पार्षद चुनाव में ही होगा ईवीएम का इस्तेमाल

Latest Videos

राज्‍य चुनाव आयोग के मुताबिक, जिलों में महापौर और पार्षद के चुनाव ईवीएम (EVM) से कराए जाएंगे। नगर पालिका परिषद और पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। अधिसूचना जारी करते हुये राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे। इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा।

जानिए किस महापौर की सीट का क्या है हाल

आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को नगर निगमों के महापौर, नगर परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए अंतिम आरक्षण सूची जारी की। अंतिम अधिसूचना के मुताबिक आगरा के महापौर सीट अनुसूचित जाति (महिला), झांसी की सीट अनुसूचित जाति(एससी), शाहजहांपुर और फिरोजाबाद की सीट ओबीसी (महिला), सहारनपुर और मेरठ की सीट ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन की आठ महापौर सीटें अनारक्षित होंगी। राज्‍य में 760 नगर निकायों के लिए जिसमें 17 नगर निगम की 199 नगर पालिका परिषद की और 544 नगर पंचायतों की आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें:

द एलिफेंट व्हिस्परर्स में फिल्माएं हाथियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पालने वालों से भी मिले

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय