बंटेंगे तो कटेंगे: योगी आदित्यनाथ का फिर गरजा नारा, विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम

यूपी और महाराष्ट्र उपचुनावों में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दोहराया। उन्होंने जीत को जनता का मोदी जी में विश्वास बताया और विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र औऱ उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पार्टी से जुड़े कई नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र और यूपी में जिस नारे के साथ बीजेपी ने जीत हासिल की है उसे कहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जीत पर रिएक्शन सामने आय़ा है। सीएम योगी ने एक बार फिर से बंटेगे तो कटेंगे औऱ एक रहेंगे-सेफ रहेंगे का नारा दिया है।

यूपी औऱ महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा,' उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उप्र के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

Latest Videos

समाजवादी पार्टी की झूठी पॉलिटिक्स का अंत

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह चुनाव समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन की लूट औऱ झूठ की पॉलिटिक्स के अंत की घोषणा है। इसके अलावा आज एक बार फिर से स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता को राम और राष्ट्र के आराधक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीति, नीयत, नेतृत्व और निर्णय पर अटूट विश्वास है...। इसीलिए हम कह रहे हैं बंटेंगे तो कटेंगे... एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। यूपी में जो 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमे से 2 पर समाजवादी पार्टी और 7 पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन प्रंचड जीत हासिल करती नजर आई है। 229 सीटों से वो आगे चल रही है।

ये भी पढ़ें-

UP उपचुनाव में BJP-NDA की जीत, CM योगी ने जताया आभार

यूपी उपचुनाव: योगी का 'बटेंगे तो कटेंगे' का जादू चला? बीजेपी की बंपर जीत

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम