अर्टिगा में जलकर खाक हो गए पति पत्नी, शादी में मिली थी कार उसी में हो गई दोनों की मौत

उत्तरप्रदेश में एक पति पत्नी की मौत उसी कार में हो गई, जो कार उन्हें शादी में मिली थी। पति पत्नी दोनों कार में जिंदा जलकर मर गए। हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी।

subodh kumar | Published : May 25, 2024 1:08 PM IST / Updated: May 25 2024, 06:57 PM IST

हरदोई. उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिससे कार में सवार पति पत्नी जिंदा जल गए। दरअसल पति अपनी पत्नी को कार से परीक्षा दिलाने ले गया था। वे परीक्षा देकर लौट रहे थे, तभी ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसमें अर्टिगा कार आग का गोला बन गई और पति पत्नी उसी में खत्म हो गए।

ये था मामला

जानकारी के अनुसार यूपी के हरदोई जिले में रद्धेपुरवा रोड निवासी 24 वर्षीय आकाश पाल किराने की दुकान चलाते थे। उन्हें शादी में अर्टिगा कार मिली थी। उसी कार से वे अपनी पत्नी कीमती सिंह उर्फ कीर्ति उम्र 22 को परीक्षा दिलाने के लिए लेकर गए थे। वे परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक कार का टायर निकल गया। इस कारण अनियंत्रित होकर कार एक पेड से जाकर टकराई, कार पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई। ऐसे में दोनों पति, पत्नी कार से बाहर निकलते इससे पहले कार आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि कार सीएनजी थी। जिसे खुद पति चला रहा था।

हरदोई सांडी मार्ग पर हादसा

ये हादसा हरदोई सांडी मार्ग पर उस समय हुआ, जब पति पत्नी परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे। कार पेड से टकराते ही उसमें आग लग गई। इसके बाद आग ने इतना भी समय नहीं दिया कि पति पत्नी उसमें से उतर पाते। पलक झपकते ही कार आग का गोला बन गई और पति पत्नी उसमें जिंदा जल गए।

यह भी पढ़ें : पति और जीजा दोनों से संबंध बनाती थी साली, बड़ी बहन का पति बन गया था खास

किराये पर भी चलती थी कार

जानकारी के अनुसार आकाश पाल शादी में मिली कार को किराये पर भी चलाता था। वह अपनी पत्नी को कॉलेज की परीक्षा दिलाने के लिए दुर्गागंज के विश्राम सिंह कॉलेज ले गया था। परीक्षा के बाद वे कार से घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसा देख ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई थी। लेकिन चाहकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर पाया, क्योंकि आग इतनी भयानक तरीके से लगी थी कि किसी को बचाना भी मुश्किल था।

यह भी पढ़ें : स्वाती मालीवाल की 10 खूबसूरत फोटो और 10 पाइंट में समझे पूरा केस

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी