अर्टिगा में जलकर खाक हो गए पति पत्नी, शादी में मिली थी कार उसी में हो गई दोनों की मौत

Published : May 25, 2024, 06:38 PM ISTUpdated : May 25, 2024, 06:57 PM IST
artiga

सार

उत्तरप्रदेश में एक पति पत्नी की मौत उसी कार में हो गई, जो कार उन्हें शादी में मिली थी। पति पत्नी दोनों कार में जिंदा जलकर मर गए। हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी।

हरदोई. उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिससे कार में सवार पति पत्नी जिंदा जल गए। दरअसल पति अपनी पत्नी को कार से परीक्षा दिलाने ले गया था। वे परीक्षा देकर लौट रहे थे, तभी ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसमें अर्टिगा कार आग का गोला बन गई और पति पत्नी उसी में खत्म हो गए।

ये था मामला

जानकारी के अनुसार यूपी के हरदोई जिले में रद्धेपुरवा रोड निवासी 24 वर्षीय आकाश पाल किराने की दुकान चलाते थे। उन्हें शादी में अर्टिगा कार मिली थी। उसी कार से वे अपनी पत्नी कीमती सिंह उर्फ कीर्ति उम्र 22 को परीक्षा दिलाने के लिए लेकर गए थे। वे परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक कार का टायर निकल गया। इस कारण अनियंत्रित होकर कार एक पेड से जाकर टकराई, कार पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई। ऐसे में दोनों पति, पत्नी कार से बाहर निकलते इससे पहले कार आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि कार सीएनजी थी। जिसे खुद पति चला रहा था।

हरदोई सांडी मार्ग पर हादसा

ये हादसा हरदोई सांडी मार्ग पर उस समय हुआ, जब पति पत्नी परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे। कार पेड से टकराते ही उसमें आग लग गई। इसके बाद आग ने इतना भी समय नहीं दिया कि पति पत्नी उसमें से उतर पाते। पलक झपकते ही कार आग का गोला बन गई और पति पत्नी उसमें जिंदा जल गए।

यह भी पढ़ें : पति और जीजा दोनों से संबंध बनाती थी साली, बड़ी बहन का पति बन गया था खास

किराये पर भी चलती थी कार

जानकारी के अनुसार आकाश पाल शादी में मिली कार को किराये पर भी चलाता था। वह अपनी पत्नी को कॉलेज की परीक्षा दिलाने के लिए दुर्गागंज के विश्राम सिंह कॉलेज ले गया था। परीक्षा के बाद वे कार से घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसा देख ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई थी। लेकिन चाहकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर पाया, क्योंकि आग इतनी भयानक तरीके से लगी थी कि किसी को बचाना भी मुश्किल था।

यह भी पढ़ें : स्वाती मालीवाल की 10 खूबसूरत फोटो और 10 पाइंट में समझे पूरा केस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ